देहरादून :- आज उत्तराखंड राज्य में 490 नए कोरोना संक्रमित मामले आए।
वही 396 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।
राज्य में आज 6293 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं।
अब तक राज्य में 82429 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं
और राज्य की रिकवरी दर 89.55% है।
जबकि सैंपल पॉजिटिविटी दर 5.44% है। राज्य में अब तक 1355 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।
और 11391 सैंपल के परिणाम आने बाकी हैं।
पिछले 24 घंटों में
अल्मोड़ा में 1
बागेश्वर में 0
चमोली में 24
चंपावत में 6
देहरादून में 202
हरिद्वार में 46
नैनीताल में 79
पौड़ी गढ़वाल में 23
पिथौरागढ़ में 25
रुद्रप्रयाग 09
टिहरी गढ़वाल में 14
उधम सिंह नगर में 50 और
उत्तरकाशी में 11 मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 04 लोगों की मृत्यु हुई है