केदारनाथ विधानसभा के कांग्रेसी विधायक मनोज रावत पर अपने क्षेत्र में जन सरोकार संबंधी समस्याएं सुनने के क्रम में क्षेत्र भ्रमण के दौरान जानलेवा हमला हुआ है |
कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल फेंक कर जलाने का प्रयास किया |
विधायक के गनर संदीप झिंक्वाण ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों से पेट्रोल छीन लिया | इस प्रकार एक अनहोनी होते होते बच गई |
मनोज रावत ने बताया कि क्षेत्र में उनकी बढ़ती लोकप्रियता और जनता की समस्याओं को निबटाने में तीव्रता कुछ असामाजिक लोगों को रास नहीं आ रही है |इस वारदात के पीछे शराब माफियाओं का हाथ होने का भी अंदेशा है |
संभवतः यह हमला उसी कारण हुआ है |
परन्तु इस घटना के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंदिता होने से इंकार नहीं किया जा सकता है |
रावत के समर्थकों और क्षेत्र की जनता में रोष है | तथा क्षेत्र में तनाव की स्थिति है |
परन्तु विचारणीय मुद्दा यह है कि क्या यह पहाड़ की राजनीति के अपराधीकरण की शुरुआत है ?