कोरोना वायरस से अब तक लगभग 10,000 लोग जान गंवा चुके हैं।
इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 4,128
गुजरात में 1,505
और दिल्ली में 1,400 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में 485,
मध्य प्रदेश में 465,
तमिलनाडु में 479,
और उत्तर प्रदेश में 399 लोगों की मौत हो गई है।
राजस्थान में 301,
तेलंगाना में 187,
हरियाणा में 100,
कर्नाटक में 89 ,
आंध्र प्रदेश में 88,
पंजाब में 71,
जम्मू कश्मीर में 62,
बिहार में 40,
उत्तराखंड में 24
और केरल में 20 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है।
ओडिशा में अब तक 11 , झारखंड ,छत्तीसगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में 8-8 लोगों की मौत हो चुकी है।
चंडीगढ़ में 6 और पुडुचेरी में 5, मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में 1- मरीज की मौत हुई है।