ऋषिकेश | बैराज स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की पहल
पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के प्रधानों के साथ एक बैठक कर कोरोना संक्रमण
के चलते लॉकडाउन की स्थिति में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बातचीत की गई ।
इस दौरान अध्यक्ष ने सभी प्रधानों की अच्छा कार्य करने पर प्रशंसा करते हुए बधाई दी।
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्राम
पंचायत प्रधानों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10 हजार देने की घोषणा की एवं ग्राम पंचायत
के अंतर्गत जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार राशन किट देने को भी कहा।
प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं जैसे राशन कार्ड न बनने पर जिला खाद्यान
आपूर्ति निरीक्षक, चुगान एवं पुस्ता निर्माण न होने पर मुख्य विकास अधिकारी एवं क्वारंटीन सेंटर में जांच
के लिए मेडिकल टीम भेजने को लेकर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश से दूरभाष पर बातचीत कर शीघ्र
समस्या निस्तारण के निर्देश दिए ।
उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून से भी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर दूरभाष पर बातचीत की
एवं समस्या के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को
भोजन, राशन, मास्क, सैनिटाइजर बांटे जाने संबंधी विषयों पर फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण
क्षेत्रों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन हुए लोगों की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में भी
जानकारी प्राप्त की।
साथ ही सभी प्रधानों को भरोसा दिलाया कि उनके क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के जरूरतमंद लोगों को कोई
समस्या नहीं आने दी जाएगी।
अग्रवाल ने यह भी बताया कि उनके द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 22 मार्च से लॉकडाउन प्रारंभ
होने से अब तक लगातार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों लोगों को मास्क, सैनिटाइजर एवं भोजन सहित
राशन का वितरण किया गया है । ताकि किसी व्यक्ति को भोजन का अभाव ना रहे ।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत हरिपुर कला गीतांजलि जखमोला, प्रधान ग्राम पंचायत खाडगांव शंकर
धनै , प्रधान ग्राम पंचायत प्रतिक नगर अनिल कुमार, रायवाला ग्राम प्रधान सागर गिरी, गौहरी माफी ग्राम
प्रधान रोहित नोटियाल, चक जोगीवाला ग्राम प्रधान भगवान सिंह मेहर , जोगीवाला माफी सोबन सिंह
कैंतूरा, ग्राम पंचायत खैरीकलां चमन पोखरियाल, खैरी खुर्द विजय राम पेटवाल, ग्राम प्रधान भटटोवाला
दीपा राणा, उपप्रधान गुमानीवाला राजेश व्यास, छिददरवाला के प्रधान प्रतिनिधि सरदार बलविंदर सिंह,
मनोज ज़ख्मोला आदि लोग उपस्थित थे ।