101 फिट का तिरंगा झंडा शान से लहरा रहा है और नजारा है राजधानी देहरादून के विधानसभा सभा भवन का
आज विधानसभा भवन में कई विधायको और सैकड़ो लोगो की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस 101 फिट उंचे तिरंगे झंडे को फहराया।
इस झंडे की खासियत ये है कि उत्तराखंड में ये सबसे ऊंचा झंडा है
इतना ही नही इस ध्वज का मैकेनिज्म पूरी तरह रिमोट कंट्रोल से संचालित होता है और इसको रिमोर्ट कंट्रोल से कभी उतारा जा सकता है और कभी भी चढ़ाया जा सकता है।
विधान सभा मे इस ध्वज को फहराने के लिए एक बाकायदा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विधान सभा मे 101 फिट उंचे ध्वज के ध्वजारोहण के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष और कार्यक्रम में मौजूद कई विधायको ने तिरंगे को सलामी दी और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
तिरंगा हमारी शान है
जब तिरंगा लहराता है तो सबके मन में एक अलग ही जोश और जज्बे के संचार होता है