उत्तराखंड में कल का दिन कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के लिहाज से भारी पड़ा ।
कल राज्य में कोविड-19 संक्रमण से कुल 10 मौतें हुई ।
इन मौतों में एक 25 वर्ष का लड़का भी शामिल है, जिसकी मृत्यु एम्स ऋषिकेश में श्वसन तंत्र के विफल हो जाने से हुई ।
एम्स ऋषिकेश में ही 65 वर्ष के एक बुजुर्ग और 70 वर्ष की एक महिला का कोरोना संक्रमण से निधन हुआ ।
वहीं दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में कोरोना संक्रमण से तीन मौतें हुई ।
इनमें 62 और 56 वर्ष की दो महिलाएं और 73 वर्ष का एक वृद्ध व्यक्ति सम्मिलित है ।
वहीं दून अस्पताल में एक 63 वर्ष की महिला का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया ।
सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में भी कोरोना से तीन मृत्यु हुई
यह तीनों महिलाएं थी और इनकी आयु 60, 45 और 38 वर्ष थी ।
इन मौतों के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से कुल 112 मृत्यु दर्ज हो चुकी हैं ।
इनमें सर्वाधिक मृत्यु देहरादून में हुई हैं जिसकी संख्या 63 है ।
वहीं नैनीताल में 23 लोगों की मृत्यु हुई है ।
उधम सिंह नगर में अब तक 9 लोग,
अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में एक, चंपावत में दो, हरिद्वार में चार, पौड़ी गढ़वाल में चार, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी गढ़वाल में दो
और उत्तरकाशी में एक मृत्यु अब तक हो चुकी है ।
जबकि चमोली में अब तक कोरोना से एक भी मृत्यु नहीं हुई है ।
इस लगातार बिगड़ती स्थिति में यदि सरकार सधे कदम नहीं उठाती है तो स्थिति और भयावह हो सकती है ।
आवश्यकता है कि टेस्टिंग और स्वास्थ्य सुविधाओं को कई गुना बढ़ाया जाये ।