Covid : उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज बढ़कर 12175 हो गए ।
आज राज्य में 235 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ।
वहीं 352 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट गए ।
अब तक राज्य में कुल 152 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है ।
और आज राज्य में कुल 3879 सक्रिय कोरोना मामले हैं ।
राज्य की डबलिंग दर 28.49 दिन हो गई है ।
राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 66.53% हो गया है ।