उत्तराखंड में अट्ठारह अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय हैं ।
यह सभी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी से संबद्ध हैं ।
लंबे समय से केंद्रीय विश्वविद्यालय इन महाविद्यालयों को स्वयं से असंबद्ध करने का प्रयास कर रहा था ।
परंतु महाविद्यालयों का स्टाफ इसके लिए राजी नहीं था । सरकारें भी इस विषय में कोई निर्णय नहीं कर पा रही थीं ।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने इस बार केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के सामने मजबूती से अपना पक्ष रखा और
इन सभी महाविद्यालयों को राज्य विश्वविद्यालय से संबंध करने का आग्रह किया ।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस मांग को स्वीकार करते हुए इन सभी अशासकीय महाविद्यालयों को शैक्षिक सत्र 2021 – 22 से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध करने की स्वीकृति दे दी है ।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने इससे संबद्ध पत्र केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति और राज्य के प्रधान सचिव (उच्च शिक्षा) को भेजा है ।
उत्तराखंड में देहरादून में 6, हरिद्वार में 9, उधम सिंह नगर में एक, पौड़ी में एक और टिहरी में एक अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय हैं ।
देहरादून के प्रसिद्ध डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस पीजी कॉलेज, एमकेपी कॉलेज और एसजीआरआर पीजी कॉलेज इनमें सम्मिलित हैं ।