सरकार कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलते प्रकोप से निबटने के लिये अब चार इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) स्थापित करने जा रही है |
ये ICU चार चिकित्सालयों में स्थापित किये जाएंगे |
ये अस्पताल हैं, उप जिला चिकित्सालय कोटद्वार , उप जिला चिकित्सालय रानीखेत , जिला चिकित्सालय टिहरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मसूरी ।
इसके लिये धनराशि का भी आवंटन किया जा चुका है
इस कार्य के लिये अनुमोदित राशि 12 करोड़ 67 लाख 40 हजार रुपए है
उप जिला चिकित्सालय कोटद्वार के लिए 356.70 लाख रुपए
उप जिला चिकित्सालय रानीखेत के लिए 343.19 लाख रुपए
जिला चिकित्सालय टिहरी के लिए 274.51 लाख रुपए और
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मसूरी के लिए 293 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है
राज्यपाल ने इस खर्च को अनुमोदित भी कर दिया है… परन्तु इसमें कार्यात्मक शर्तें संलग्न हैं
- धनराशि का किसी दशा में व्यवर्तन नहीं किया जाएगा
- सभी प्रकार का क्रय शासनादेश के आधार पर होगा
- कार्य पर स्वीकृत धनराशि से अधिक व्यय कदापि न किया जाए
- निर्माण सामग्री प्रयोग में लाने से पहले प्रयोगशाला में उसका परीक्षण करवा लिया जाए
- कार्य निर्माण साठ दिन में पूर्ण कर लिया जाए
- ICU के लिये जरूरी मानव संसाधन और पैरामेडिकल स्टाफ आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए