Covid : उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज बढ़कर 42651 हो गए ।
आज राज्य में 874 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ।
वहीं 1107 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट गए ।
अब तक राज्य में कुल 512 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है ।
और आज राज्य में कुल 11831 सक्रिय कोरोना मामले हैं ।
राज्य की डबलिंग दर 28.14 दिन हो गई है ।
राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 70.59% हो गया है ।
आज अल्मोड़ा में 34
बागेश्वर में 12
चमोली में 23
चम्पावत में 01
देहरादून में 368
हरिद्वार में 62
नैनीताल में 76
पौड़ी में 42
पिथौरागढ़ में 17
रुद्रप्रयाग में 10
टिहरी में 28
उधमसिंह नगर में 158
उत्तरकाशी में 43
मामले सामने आये
जनपदों में सक्रिय कोरोना मरीज़
अल्मोड़ा में 251
बागेश्वर में 185
चमोली में 286
चम्पावत में 220
देहरादून में 4150
हरिद्वार में 2152
नैनीताल में 1440
पौड़ी में 641
पिथौरागढ़ में 318
रुद्रप्रयाग में 147
टिहरी में 283
उधमसिंह नगर में 1334
उत्तरकाशी में 424
जनपदों में अब तक कोरोना से हुई मृत्यु
अल्मोड़ा में 05
बागेश्वर में 03
चमोली में 00
चम्पावत में 02
देहरादून में 251
हरिद्वार में 76
नैनीताल में 97
पौड़ी में 12
पिथौरागढ़ में 04
रुद्रप्रयाग में 01
टिहरी में 02
उधमसिंह नगर में 53
उत्तरकाशी में 06
यदि हम ट्रेंड देखें तो रोज़ आने वाले मामलों से ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं। डबलिंग दर और रिकवरी दर में भी सुधार आया है।
अगर यही ट्रेंड चला तो बहुत जल्द उत्तराखंड कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जायेगा।