Covid : उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज बढ़कर 53,359 हो गए ।
आज राज्य में 400 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ।
वहीं 904 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट गए ।
अब तक राज्य में कुल 702 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है ।
और आज राज्य में कुल 7849 सक्रिय कोरोना मामले हैं ।
राज्य की डबलिंग दर 56.29 दिन हो गई है ।
राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 83.46 % हो गया है ।
आज अल्मोड़ा में 00
बागेश्वर में 10
चमोली में 64
चम्पावत में 10
देहरादून में 70
हरिद्वार में 76
नैनीताल में 58
पौड़ी में 13
पिथौरागढ़ में 22
रुद्रप्रयाग में 19
टिहरी में 03
उधमसिंह नगर में 32
उत्तरकाशी में 23
मामले सामने आये
जनपदों में सक्रिय कोरोना मरीज़
अल्मोड़ा में 122
बागेश्वर में 112
चमोली में 291
चम्पावत में 253
देहरादून में 2447
हरिद्वार में 1486
नैनीताल में 698
पौड़ी में 489
पिथौरागढ़ में 224
रुद्रप्रयाग में 175
टिहरी में 487
उधमसिंह नगर में 527
उत्तरकाशी में 538
जनपदों में अब तक कोरोना से हुई मृत्यु
अल्मोड़ा में 08
बागेश्वर में 04
चमोली में 00
चम्पावत में 05
देहरादून में 342
हरिद्वार में 107
नैनीताल में 126
पौड़ी में 21`
पिथौरागढ़ में05
रुद्रप्रयाग में 02
टिहरी में 04
उधमसिंह नगर में 69
उत्तरकाशी में 09