Covid : उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज बढ़कर 54,525 हो गए ।
आज राज्य में 462 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ।
वहीं 412 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट गए ।
अब तक राज्य में कुल 734 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है ।
और आज राज्य में कुल 7321 सक्रिय कोरोना मामले हैं ।
राज्य की डबलिंग दर 72.40 दिन हो गई है ।
राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 84.67% हो गया है ।
आज अल्मोड़ा में 06
बागेश्वर में 14
चमोली में 27
चम्पावत में 09
देहरादून में 167
हरिद्वार में 62
नैनीताल में 56
पौड़ी में 10
पिथौरागढ़ में 09
रुद्रप्रयाग में 06
टिहरी में 16
उधमसिंह नगर में 63
उत्तरकाशी में 17
मामले सामने आये
जनपदों में सक्रिय कोरोना मरीज़
अल्मोड़ा में 129
बागेश्वर में 135
चमोली में 283
चम्पावत में 237
देहरादून में 2062
हरिद्वार में 1407
नैनीताल में 679
पौड़ी में 414
पिथौरागढ़ में 236
रुद्रप्रयाग में 234
टिहरी में 482
उधमसिंह नगर में 604
उत्तरकाशी में 419
जनपदों में अब तक कोरोना से हुई मृत्यु
अल्मोड़ा में 08
बागेश्वर में 04
चमोली में 00
चम्पावत में 05
देहरादून में 371
हरिद्वार में 107
नैनीताल में 126
पौड़ी में 22
पिथौरागढ़ में 05
रुद्रप्रयाग में 02
टिहरी में 04
उधमसिंह नगर में 71
उत्तरकाशी में 09
आज राज्य में कोरोना संक्रमित 18 लोगों की मृत्यु हो गयी। मरने वालों में एक 32 साल का पुरुष और एक 46 वर्ष का पुरुष शामिल हैं। जबकि 43 वर्षीय एक महिला की भी मृत्यु हुई है।