Covid : उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज बढ़कर 55,051 हो गए ।
आज राज्य में 526 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ।
वहीं 456 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट गए ।
अब तक राज्य में कुल 747 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है ।
और आज राज्य में कुल 7373 सक्रिय कोरोना मामले हैं ।
राज्य की डबलिंग दर 72.72 दिन हो गई है ।
राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 84.73 % हो गया है ।
आज अल्मोड़ा में 04
बागेश्वर में 01
चमोली में 28
चम्पावत में 12
देहरादून में 181
हरिद्वार में 45
नैनीताल में 58
पौड़ी में 35
पिथौरागढ़ में 12
रुद्रप्रयाग में 06
टिहरी में 52
उधमसिंह नगर में 60
उत्तरकाशी में 32
मामले सामने आये
जनपदों में सक्रिय कोरोना मरीज़
अल्मोड़ा में 133
बागेश्वर में 135
चमोली में 280
चम्पावत में 170
देहरादून में 2105
हरिद्वार में 1299
नैनीताल में 731
पौड़ी में 444
पिथौरागढ़ में 248
रुद्रप्रयाग में 211
टिहरी में 521
उधमसिंह नगर में 654
उत्तरकाशी में 442
जनपदों में अब तक कोरोना से हुई मृत्यु
अल्मोड़ा में 08
बागेश्वर में 04
चमोली में 00
चम्पावत में 05
देहरादून में 382
हरिद्वार में 107
नैनीताल में 127
पौड़ी में 22
पिथौरागढ़ में 05
रुद्रप्रयाग में 02
टिहरी में 04
उधमसिंह नगर में 72
उत्तरकाशी में 09
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मृत्यु हो गयी