Covid : उत्तराखंड में आज 294 कोरोना संक्रमित मामले आए।
जबकि 665 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए।
आज राज्य में 55641 कुल कोरोना संक्रमित हो गए ।
जिनमें से 47 हजार से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं।
कुल सक्रिय मामले 6576 हैं ।
जबकि 782 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।
आज अल्मोड़ा में 12,
बागेश्वर में 9,
चमोली में 21,
चंपावत में 04,
देहरादून में 72,
हरिद्वार में 22,
नैनीताल में 17,
पौड़ी गढ़वाल में 26,
पिथौरागढ़ में 14,
रुद्रप्रयाग में 03,
टिहरी गढ़वाल में 21,
उधम सिंह नगर में 38,
और उत्तरकाशी में 35 मामले सामने आए।
कुल हो चुकी मृत्यु में देहरादून 410 मौतों के साथ सबसे आगे है।
जबकि नैनीताल में 129 और हरिद्वार में 108 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
उधम सिंह नगर में 75 लोग अपनी जान कोरोना से गवा चुके हैं।
सर्वाधिक सक्रिय मामलों में भी देहरादून सबसे आगे है और कुल 1850 मामले देहरादून में अब भी मौजूद हैं।
आज राज्य में 20 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई जिनमें से 18 देहरादून से हैं।