उत्तराखंड में आज 505 नए कोरोना संक्रमित मामले आए।
इसके साथ ही कुल संक्रमित संख्या 59106 हो गई।
आज कुल 770 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे।
जबकि राज्य में सक्रिय मामले 5085 हैं।
राज्य में रिकवरी दर एक 89.05% हो गई।
जब की सैंपल पॉजिटिविटी 6.50% रही।
आज राज्य में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।
आज अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 8, चमोली में 39, चंपावत में आठ, देहरादून में 140, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 49, पौड़ी गढ़वाल में 47, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 25, टेहरी गढ़वाल में 20, उधम सिंह नगर में 52 और उत्तरकाशी में 30 नए मामले सामने आए।
अब तक देहरादून में 550, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 137 और उधम सिंह नगर में 84 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
आज चमोली में भी मौत का पहला मामला सामने आया। अब तक चमोली जिले में मृत्यु का एक भी मामला सामने नहीं आया था।
आज मरने वाले 14 लोगों में से 6 देहरादून, तीन श्रीनगर, एक चमोली, और 04 हल्द्वानी के मामले हैं।