घनसाली। भिलंगना ब्लॉक के पुरवाल गॉव (हिन्दाव पट्टी) में 65 वर्षीय बूढ़े व्यक्ति ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर समाज को शर्मिंदा कर दिया।
परिवार जनों ने ग्राम प्रधान व पंचों से न्याय की गुहार लगायी लेकिन प्रधान व ग्राम पंचों ने पीड़ित परिवार की गुहार को अनसुना कर घटना की पुष्टि तक नहीं की।
पीड़ित परिवार दलित समुदाय से है। जबकि आरोपी उच्च वर्ग से है।
आरोपी का परिवार पीड़ित परिवार पर मामला दबा देने का दबाव बना रहा है। आरोपी के सम्बन्धियों द्वारा पीड़ित परिवार को गाँव से निकलवा देने की धमकी दी गयी है।
पीड़ित परिवार इतना गरीब है कि उनके पास घनसाली थाने तक जाने का किराया भी नहीं था।
पीड़ित परिवार ने थाना घनसाली में तहरीर दी। जिसके आधार पर आरोपी को पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
मामला
हिन्दाव पट्टी के पुरवाल गाँव में शनिवार को पीड़ित बच्ची के माता पिता शाम को बाजार गए थे। बच्ची को घर पर अकेला देख आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
माता-पिता के घर लौटने पर बच्ची ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी अपनी मां को बताई।
बच्ची की मां ने थाना घनसाली को पूरी जानकारी देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।
बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट के लिए बच्ची को टिहरी लाया गया, मेडिकल में बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है।