Corona : उत्तराखंड में आज 413 नए कोरोना संक्रमित मामले आए
जबकि 152 लोग ठीक होकर लौट गए
इस प्रकार राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 62328 हो गई
अब तक राज्य में 1023 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है
आज राज्य में कुल 12 लोगों की मृत्यु हुई
इनमें से एक की मृत्यु पिथौरागढ़, दो कि हल्द्वानी और शेष नौ की मृत्यु देहरादून में हुई
आज अल्मोड़ा में 9
बागेश्वर में 11
चमोली में 29
चंपावत में एक
देहरादून में 96
हरिद्वार में 33
नैनीताल में 32
पौड़ी गढ़वाल में 52
पिथौरागढ़ में तीन
रुद्रप्रयाग में 65
टिहरी गढ़वाल में 45
उधम सिंह नगर में 17 और
उत्तरकाशी में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
यदि कुल मृत्यु के आंकड़ों की बात करें तो अब तक अल्मोड़ा में 09
बागेश्वर में आठ
चमोली में एक
चंपावत में छह
देहरादून में 589
हरिद्वार में 121
नैनीताल में 145
पौड़ी गढ़वाल में 69
पिथौरागढ़ में 06
रुद्रप्रयाग में दो
टिहरी गढ़वाल में पांच
उधम सिंह नगर में 93 और
उत्तरकाशी में 9 लोगों की मौत हो चुकी है