Covid : उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज बढ़कर 6328 हो गए ।
आज राज्य में 224 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ।
वहीं 109 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट गए ।
अब तक राज्य में कुल 66 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है ।
और आज राज्य में कुल 2549 सक्रिय कोरोना मामले हैं ।
राज्य की डबलिंग दर 18. 23 दिन हो गई है ।
राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 58.07 % हो गया है ।
आज देहरादून में 10
हरिद्वार में 118
नैनीताल में 48
उधमसिंह नगर 30
उत्तरकाशी 10
अल्मोड़ा में 03
पिथौरागढ़ 03
टिहरी 01
और रुद्रप्रयाग में 01 मामला सामने आया