Covid : उत्तराखंड में आज कुल 480 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं।
जिसके साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 64065 हो गई है।
अब तक 1047 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
जबकि आज उत्तराखंड में 9 लोगों की मृत्यु हुई है।
आज कोरोना संक्रमण से मरने वालों में से 03 देहरादून, 02 उधम सिंह नगर, 03 हल्द्वानी और एक रुद्रपुर से है।
राज्य में रिकवरी दर 91.82% हो गई है।
जबकि राज्य में सक्रिय मामले 3680 हैं।
अभी 12000 से अधिक सैंपल के परिणाम आने बाकी हैं।
आज अल्मोड़ा में 41
बागेश्वर में 19
चमोली में 19
चंपावत में 02
देहरादून में 84
हरिद्वार में 25
नैनीताल में 47
पौड़ी गढ़वाल में 118
पिथौरागढ़ में 14
रुद्रप्रयाग में 73
टिहरी गढ़वाल में 19
उधम सिंह नगर में 10
जबकि उत्तरकाशी में 9 नए मामले सामने आए हैं।
कुल मौतों में अब तक देहरादून में 600 लोगों की मौत हो चुकी है।
जबकि हरिद्वार में 124 और नैनीताल में 147 लोगों की मृत्यु हुई है।
उधम सिंह नगर में भी 95 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।