उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ तेजी देखने को मिल रही है।
जिसके कारण कोरोना संक्रमण की सेकंड वेव की आशंका भी जताई जा रही है।
आज फिर उत्तराखंड में 498 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए
और इस प्रकार उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमित 65036 हो गए।
वही आज 337 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौटे।
सैंपल पॉजिटिविटी दर 5.91% रही जबकि रिकवरी दर 91.59% रही।
राज्य में अभी कुल 3890 सक्रिय मामले हैं।
अब तक 1063 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
आज कुल 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई।
जिनमें तीन देहरादून, दो रुद्रप्रयाग, दो हल्द्वानी और एक मृत्यु रुद्रपुर में हुई।
आज अल्मोड़ा में 21,
बागेश्वर में 15
चमोली में 62
चंपावत में 10
देहरादून में 148
हरिद्वार में 36
नैनीताल में 46
पौड़ी गढ़वाल में 51
पिथौरागढ़ में 36
रुद्रप्रयाग में 13
टिहरी गढ़वाल में 32
उधम सिंह नगर में 19 और
उत्तरकाशी में 9 नए मामले सामने आए।