उत्तराखंड में ठंड बढ़ने के साथ साथ कोरोना संक्रमण के मामले दोबारा तेजी पकड़ने लगे हैं।
आज राज्य में 783 नए कोरोना संक्रमित मामले आए।
इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 66788 हो गई।
आज 471 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए।
जबकि राज्य में कुल सक्रिय मामले 4251 हैं।
राज्य में रिकवरी दर 91.18% जबकि सैंपल पॉजिटिविटी 5.84% है।
आज राज्य में कुल 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई।
जिनमें से एक की मृत्यु देहरादून और शेष पांच की मृत्यु श्रीनगर में हुई है।
आज अल्मोड़ा में 18
बागेश्वर में 09
चमोली में 73
चंपावत में 07
देहरादून में 227
हरिद्वार में 55
नैनीताल में 71
पौड़ी गढ़वाल में 108
पिथौरागढ़ में 53
रुद्रप्रयाग में 61
टिहरी गढ़वाल में 55
उधम सिंह नगर में 37 और
उत्तरकाशी में 9 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।
अब तक राज्य में 1086 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
जिसमें देहरादून 617, नैनीताल 151, हरिद्वार 125 और उधम सिंह नगर 97 मौतों के साथ सबसे ऊपर चल रहे जिले हैं।
राज्य में सबसे अधिक सक्रिय कोरोना संक्रमित देहरादून में हैं जिनकी संख्या 1025 है।