उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले दोबारा तेजी पकड़ने लगे हैं।
आज राज्य में 451 नए कोरोना संक्रमित मामले आए।
इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 67239 हो गई।
आज 532 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए।
जबकि राज्य में कुल सक्रिय मामले 4156 हैं।
राज्य में रिकवरी दर 91.36% जबकि सैंपल पॉजिटिविटी 5.82% है।
आज राज्य में कुल 07 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई।
जिनमें से 05 की मृत्यु देहरादून और शेष 02 की मृत्यु हल्द्वानी में हुई है।
आज अल्मोड़ा में 41
बागेश्वर में 10
चमोली में 48
चंपावत में 06
देहरादून में 115
हरिद्वार में 20
नैनीताल में 60
पौड़ी गढ़वाल में 46
पिथौरागढ़ में 32
रुद्रप्रयाग में 47
टिहरी गढ़वाल में 09
उधम सिंह नगर में 13 और
उत्तरकाशी में 04 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।
अब तक राज्य में 1093 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
जिसमें देहरादून 621, नैनीताल 152, हरिद्वार 126 और उधम सिंह नगर 97 मौतों के साथ सबसे ऊपर चल रहे जिले हैं।
राज्य में सबसे अधिक सक्रिय कोरोना संक्रमित देहरादून में हैं जिनकी संख्या 998 है।