Covid : उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए।
इसी के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 68887 हो गई।
आज कुल 440 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे और राज्य में कुल सक्रिय मामले 4165 हैं।
राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी 5.78% जबकि रिकवरी दर 91.45% है।
अब तक राज्य में 1119 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
आज राज्य में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मृत्यु हुई।
इनमें से दो की मृत्यु देहरादून जबकि एक की मृत्यु श्रीनगर में हुई।
मरने वालों में एक 28 वर्ष की लड़की भी शामिल है।
आज अल्मोड़ा में 22
बागेश्वर में 14
चमोली में 17
चंपावत में 8
देहरादून में 142
हरिद्वार में 18
नैनीताल में 52
पौड़ी गढ़वाल में 23
पिथौरागढ़ में 35
रुद्रप्रयाग में 36
टिहरी गढ़वाल में 12
उधम सिंह नगर में 19
और उत्तरकाशी में 31 नए मामले सामने आए।
अब तक के मौत के आंकड़ों को देखें तो 629 मौतों के साथ देहरादून सबसे ऊपर है
जिसके बाद नैनीताल में 156 और हरिद्वार में 131 मौतें हुई हैं।
जबकि उधम सिंह नगर में भी 100 मौतें हो चुकी हैं ।
पहाड़ी जिलों में पौड़ी गढ़वाल में अब तक 35 मौतें हो चुकी हैं और पिथौरागढ़ में 10 जबकि अल्मोड़ा में 13 मृत्यु हो चुकी हैं।
कुल सक्रिय मामलों में देहरादून 1038 मामलों के साथ सबसे आगे है।