उत्तराखंड में आज 389 नए कोरोना संक्रमित मामले आए
इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में 74340 हो गई
राज्य में सक्रिय कोरोना संक्रमित मामले 4970 हैं
जबकि आज 278 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए
राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी दर 5.60% है
जबकि रिकवरी दर 90.77% है
अब तक 13844 सैंपल ओके परिणाम आने बाकी हैं
राज्य में अब तक 1222 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है
आज राज्य में कोरोना संक्रमण से 8 लोगों की मौत हुई है
आज अल्मोड़ा में सात
बागेश्वर में दो
चमोली में 21
चंपावत में 10
देहरादून में 146
हरिद्वार में 49
नैनीताल में छह
पौड़ी गढ़वाल में 57
पिथौरागढ़ में 7
रुद्रप्रयाग में 9
टिहरी गढ़वाल में 24
उधम सिंह नगर में 33 और
उत्तरकाशी में 18 नए मामले सामने आए
यदि सक्रिय मामलों की बात करें तो देहरादून 1395 मामलों के साथ सबसे आगे है
और यदि मौत के आंकड़ों को देखें तो देहरादून में अब तक 677 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है
आज मरने वाले सभी 8 लोग देहरादून से हैं