Uttarakhand

चारधाम यात्रा में ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू, ये दस्तावेज होंगे जरुरी 

जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन 

ऋषिकेश। उत्तराखंड में 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा में ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू हो चुका है। अब पर्यटन विभाग सभी यात्रियों के पंजीकरण की तैयारी कर रहा है। मई के पहले सप्ताह में पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। चारधाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग की ग्रीन कार्ड वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें, यहां जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ग्रीन कार्ड जारी हो जाएगा। अभी तक करीब 200 आवेदन ग्रीन कार्ड के लिए आ चुके हैं। परिवहन विभाग लगातार ग्रीन कार्ड बनाने का काम कर रहा है।

यह कार्ड नवंबर माह तक वैध होगा या फिर इस बीच वाहन का परमिट खत्म होने तक वैध रहेगा। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों का पंजीकरण मई माह में शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि गंगोत्री, यमुनोत्री के साथ ही केदारनाथ के कपाट 10 मई को खुलेंगे, जबकि बदरीनाथ के कपाट 12 मई को खुलने जा रहे हैं।

ग्रीन कार्ड बनाने के लिए ये दस्तावेज जरूरी

  • पंजीयन प्रमाणपत्र।
  • उत्तराखंड राज्य का कर जमा प्रमाणपत्र।
  • फिटनेस प्रमाणपत्र।
  • उत्तराखंड राज्य का परिमट।
  • वाहन का बीमा प्रमाणपत्र।
  • प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र।

ग्रीन कार्ड का शुल्क

  • हल्के मोटरयान के लिए-400 रुपये
  • मध्यम मोटरयान के लिए-600 रुपये
  • भारी मोटरयान के लिए- 600 रुपये
(उपरोक्त फीस का भुगतान वाहन स्वामी को ग्रीन कार्ड आवेदन के समय केवल ऑनलाइन माध्यम से करना है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *