आईपीएल 2024- सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला आज
हैदराबाद। आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीन गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम अपनी लाज बचाने के लिए हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला जीतना जरूर चाहेंगी। वहीं, हैदराबाद की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हैं, लेकिन इसके लिए उसे अपना अगला मैच जीतना होगा। ऐसे में जानते हैं हैदराबाद की पिच बैटर्स या बॉलर्स किसके हक में होगी।
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये पिच बैटर्स के लिए काफी मददगार रही है। इस पिच पर बैटर्स जमकर रन बनाते हैं। इस पिच पर पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 171 रन का है, लेकिन उम्मीद है कि अगले मैच में उम्मीद है कि कोई बड़ा स्कोर बनेगा। हैदराबाद की पिच पर टॉस काफी अहम भूमिका निभाता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेती हुए नजर आती है।
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम ने आईपीएल के कुल 71 मैचों की मेजबानी की है, जिसमें 36 बार मेजबान टीम को जीत मिली, जबकि 35 बार मेहमान टीम ने जीत हासिल की।