महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री.
मसूरी (29अगस्त 2024)आज मसूरी नगर में
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न कार्यक्रमो में सहभागिता की. इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में सरकार गिराने सरीखे बयान देकर उत्तराखंड का मखौल उड़ाया है। यह गंभीर मामला है। 70 विधायको के मौन का भी मतलब समझ नहीं आया. इसे लेकर जनता सवाल पूछ रही है। विधानसभा अध्यक्ष को भी को जॉच करनी चाहिए। इस बारे में गत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री निशंक के बयान को अपने से सम्बद्व किया। ओबीसी आरक्षण मामले पर विधायक मुन्ना सिंह द्वारा लिए गए स्टेंड की सराहना की। और उन्हें विधायी मामलों को इनसाईक्लोपीडिया भी करार दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मसूरी में स्थित एक डेंटल क्लीनिक के उद्घाटन एवं विद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में श्री रावत ने पूर्व सीएम निशंक ने द्वारा सदन में विधायक उमेश कुमार पर दिए गए बयान का पूरी तरह से समर्थन ही नही किया बल्कि कहा कि निशंक पिछले 35 वर्षों से संसदीय लोकतंत्र की समझ रखते और उनका विराट अनुभव है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि किसी भी विधायक ने न सदन के अंदर न बाहर इसका कोई खंडन नहीं किया। यह संसदीय लोकतंत्र के लिए घातक है। श्री रावत यह भी कहा कि जिस विधायक यह सवाल उठाया वह न तो विश्वसनीय है, न ही अनुभवी है न ही उन्हें उत्तराखंड के सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन विधानसभा में सवाल उठाया गया है जो सदन की कार्रवाई का हिस्सा बना है ऐसे में उनसे प्रमाण लिए जाने चाहिए, उन्होंने उत्तराखंड के विश्वास को खंडित करने का कार्य किया।
पूर्व मुंख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने इंटेलिजेेस पर सवाल खड़े किए। और कहा कि खुफियातंत्र क्या कर रहा है, उन्होंने सरकार के संज्ञान में यह मामला लाया है या नहीं, इसका पटाक्षेप होना चाहिए। अच्छा होता कि विधानसभा अध्यक्ष इस बारे में विधायक से साक्ष्य मांगती। इससे प्रदेश के 70 विधायकों की साख पर सवाल उठाया ह,ै इस पर सरकार को भी जवाब देना चाहिए। ऋषिपर्णा नदी की योजना निश्चित आने वाले समय में धरातल पर नजर आयेगी जिस तरह सौंग बांध की योजना आयी। उन्होंने स्वीकार किया कि महिलाओं के साथ अत्याचार बढा है इसके लिए सख्त कानून बनना चाहिए जैसा बगल के प्रदेश में अपराधियों के साथ व्यवहार किया जा रहा है। हालांकि अपराध करने वाले पकड़े जा रहे हैं, अपराधियों में खौफ होना चाहिए उन्हें दबंगयी से कुचला जाना चाहिए। पुलिस को पुलिस का काम करना चाहिए, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार के बजट की सराहना की व कहा कि युवा, महिलाओं, गरीब हो सभी के लिए योजनाएं बनी है। जिनके पास घर नहीं है उनके पक्के घर का सपना साकार होगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान योजना 70 वर्ष से अधिक के लिए विशेष प्रावधान किया गया जो महायोजना है। वहीं सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना शुरू की व उनकी मांग पूरी की। पर्वतीय राज्यों सहित उत्तराखंड के लिए केंद्र सरकार ने बजट में विशेष प्राविघान किया है जो महत्वपूर्ण है। भू कानून पर उन्हांेने कहा इसका माॅडल बनाया जाना चाहिए कि कैसा भ ूकानून होना चाहिए। विधायक मुन्ना सिह चैहान ने जो सवाल उठाया वह निश्चित ही गंभीर विषय है, वह प्रदेश के ऐसे विधायक है, जिन्हें विषयों की गहरी जानकारी है। यह सवाल उत्तराख्ंाड के युवाओं व आने वाली जनरेशन के लिए जरूरी है इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष का विशेष धन्यवाद कि उन्होंने यह मामला प्रवर समिति को सांैपा। इस मौके पर भाजपा मसंूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, विजय रमोला, मदन मोहन शर्मा, राजेंद्र रावत, अरविंद सेमवाल, रजत अग्रवाल,, पुष्पा पडियार, नरेंद्र पडियार,, सतीश ढौडियाल, मीरा सकलानी, अमित पंवार, धर्मपाल पंवार, राजेंद्र रावत आदि मौजूद थे।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कुलडी स्थित डंेटल क्लीनिक का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कर्णवाल परिवार को बधाई दी व कहा कि मसूरी में दंत रोगी इसका लाभ लेंगे।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावन ने दंत रोग विशेषज्ञ डा. सृष्टि कर्णवाल की दंत क्लीनिक चार्मिग स्माइल का उदघाटन किया व कहा कि मसूरी वासियों को इस सुविधा का लाभ होगा व उन्हें दांतों की गंभीर रोगों के उपचार के लिए देहराूदन नहीं जाना पडेगा। इस मौके पर डा. सृष्टि सहित परिजन शैलेंद्र कर्णवाल, मनमोहन कर्णावल, रश्मि कर्णवाल, जैजैवंती कर्णवाल, अर्जुन कैंतुरा, नूपुर कर्णवाल कैंतुरा ने पूर्व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। शमशेर सिंह पुंडीर, सहित बडी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री शहर में प्रतिष्ठित विद्यालय महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज कुलडी में एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा त्रिवेंद्र रावत जी का स्वागत किया गया और छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए.
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष शैलेन्द्र कर्णवाल, प्रबंधक मदन मोहन शर्मा कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल, मनमोहन कर्णवाल, अमित भट्ट सहित अनेक नागरिक गण उपस्थित रहें.