थाईलैंड ने पर्यटन को ध्यान में रखते हुए लिया बड़ा फैसला, बढाई ‘मुफ्त वीजा प्रवेश नीति’ की तारीख
अब भारतीय नागरिक थाईलैंड में दो महीने तक बिना वीजा के रुक सकते हैं
नई दिल्ली। थाईलैंड ने अपने पर्यटन को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। थाईलैंड ने अपने ‘मुफ्त वीजा प्रवेश नीति’ के खत्म होने वाली आखिरी तारीख में बदलाव करते हुए उसे अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ा दिया है। देश ने ‘मुफ्त वीजा प्रवेश नीति’ को सिर्फ भारतीयों को लिए अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ाया है। इससे पहले भारतीयों के लिए थाईलैंड की ‘मुफ्त वीजा प्रवेश नीति’ 11 नवंबर को खत्म होने वाली थी।
टूरिज्म अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (टीएटी) की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, भारतीय नागरिक थाईलैंड में बिना वीजा के 60 दिनों तक रुक सकते हैं। वहीं अगर भारतीय नागरिक इससे ज्यादा समय तक वहां रुकना चाहते हैं, तो आप्रवासन कार्यालय में जाकर अपना निवास 30 दिनों तक आगे बढ़ा सकते हैं।