देहरादून। राजधानी देहरादून के धर्मपुर स्थित कुर्मांचल बैंक के एटीएम में सेंध लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार वादी संजय कुमार चौधरी, बैंक मैनेजर कुर्मांचल बैंक, शाखा धर्मपुर द्वारा थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि 20 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके कुर्मांचल बैंक एटीएम में घुसकर एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर पैसे चुराने का प्रयास किया गया, जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 334/19 धारा 380/ 511/427 भारतीय दंड संहिता में पंजीकृत किया गया। मुकदमे की विवेचना में वादी के बयानों व सीसीटीवी फुटेज को देखने के पश्चात पाया गया कि उक्त दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ करने के पश्चात कुछ पैसे भी चुराए गए हैं, जिसके पश्चात मुकदमा उपरोक्त में धारा 511 आईपीसी का लोप किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटोग्राफ को मुखबिर को दिखा कर क्षेत्र में मामूर किया गया। आज मुखबीर द्वारा सूचना दी गई कि जिन दो व्यक्तियों द्वारा 20 अक्टूबर को पूर्वांचल बैंक के एटीएम से एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर पैसे चुराए हैं, उनमें से एक व्यक्ति पुनः घटना करने के आशय से देहरादून आया है, जिसके पश्चात थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित घटना के संबंधित शिवम राठौड़ पुत्र श्याम अवतार राठौड़ निवासी ग्राम तिलोकपुर, थाना चौबेपुर, जिला कानपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष को नेहरू कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा स्वीकार किया गया कि वह अपने साथी राजा भैया के साथ 20 अक्टूबर को एटीएम से पैसे चुराने की आशय से कानपुर से देहरादून आया था, जिनके द्वारा कुर्मांचल बैंक, धर्मपुर शाखा के एटीएम से मशीन में छेड़छाड़ करके 10 हजार रूपये चुराए गए, जिनको दोनों व्यक्तियों ने घटना करने के पश्चात आधा-आधा बांट लिया था। अभियुक्त की जामा तलाशी में 10 एटीएम कार्ड तथा 2500 रूपये नगद बरामद हुए।