देहरादून। चंडीगढ़ में 10 से 15 जनवरी तक आयोजित आल इंडिया जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट मैं आदिति भट्ट ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखते हुए एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता I
उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बी एस मनकोटी ने बताया कि अदिति ने युगल स्वर्ण पदक व एकल में रजत पदक जीता I
महिला युगल के फाइनल मैं अदिति भट्ट ने अपनी जोड़ीदार कर्नाटक की तानया हेमंत के साथ खेलते हुए उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्र व शाल्ज़ा शुक्ला की जोड़ी को बहुत आसानी से 21-11 व 21-9 से हराकर युगल ख़िताब अपने नाम कर लिया I
सेमी फाइनल मैं अदिति की जोड़ी ने दिल्ली की जोड़ी रिया व दीप सिखा को 21-10 व 21-17 से हराया थाI
महिला एकल के सेमी फाइनल मैं अदिति को उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह से 18 -21 व 16 -21 से हार का सामना करना पड़ा I
अदिति को कांस्य पदक मिला I
उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड परिवार ने अदिति के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी I
अदिति भट्ट व ध्रुव रावत के शानदार प्रदर्शन पर उनके गृह जनपद के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, ए एन एस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्तियल, राकेश जैसवाल, डॉ संतोष बिष्ट,अनिल नैनवाल, जिला खेल अधिकारी सी एल वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा, डॉ अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमिओ ने अदिति भट्ट व उनके कोच डी के सेन तथा उनकी माता -पिता को बधाई प्रेषित की I