देहरादून। राजधानी देहरादून में सिनमिट कम्युनिकेशंस द्वारा आयोजित वार्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता मिस उत्तराखंड 2019 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया।
अनन्या बिष्ट को मिस उत्तराखंड 2019 घोषित किया गया, जबकि विशाखा बियाल और राजेश्वरी पोखरियाल को प्रथम और द्वितीय रनर अप पद पे चुना गया ।
शो के दौरान, मिस उत्तराखंड उप प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए।
एवलोन मिस पर्सनेलिटी को आकांशा देवगन को प्रदान किया गया, न्यू एरा मिस फोटोजेनिक को मानवी चेत्री और राजेश्वरी पोखरियाल को प्रदान किया गया,
होटल रॉयल इन पैलेस मिस कन्जीनिअलिटी को मानसी रावत और हीना आर्या को दिया गया,
पेटल्स मिस ब्यूटीफुल आइज़ प्रीति रावत और हीना आर्या को प्रदान किया गया
जबकि कोरॉप्सिस क्लिनिक मिस ब्यूटीफुल स्माइल को समिक्षा सकलानी और आंचल बिष्ट को प्रस्तुत किया गया।
मिस उत्तराखंड 2019 का ख़िताब जितने वाली अनन्या बिष्ट।
हीना आर्या और आकांशा छेत्री को सैफ्ट मिस ब्यूटीफुल हेयर के खिताब से नवाज़ा गया,
विशाखा बियाल और ऋचा बलूनी को आइसोट मिस टैलेंटेड का खिताब दिया गया,
रबीना कुमारी और दीपिका पांडे को ब्लेंडर्स प्राइड मिस कैटवाक के खिताब के साथ पेश किया गया,
जबकि ऐनीटाइम फिटनेस मिस बॉडी ब्यूटीफुल मानसी रावत और आकांशा देवगन को दिया गया।
जेबीसीसी मिस रेडिएंट स्किन का खिताब आकांशा नेगी और प्रीति रावत को दिया गया, लक्ज़री राइड मिस टेन का खिताब सना बिष्ट को दिया गया,
कमल ज्वैलर्स मिस फ्रेश फेस कुसुम रावत को दिया गया, ज़िओन एयर लाउंज मिस डांसिंग क्वीन संतोष जेना और नाजिश खान को प्रदान किया गया,
आइस बालाजी मिस बॉलीवुड का खिताब राजेश्वरी पोखरियाल और विशाखा बियाल को दिया गया,
हीना आर्या को ग्रैंड मिस मीडिया च्वाइस के खिताब के साथ प्रस्तुत किया गया, आरुशी बलूनी को इंडो गंगा हॉलीडेज मिस ऐड्वेन्चरस से सम्मानित किया गया,
सुमेधा रावत और मनीषा धीमान को फीज़ीक जिम मिस ऑसम लेग्स से सम्मानित किया गया,
अनन्या बिष्ट और बबीता बिष्ट को आईएनआईएफडी मिस फैशन दिवा का खिताब दिया गया,
समिक्षा सकलानी और अपूर्वा डोभाल को नंदिनी बाय पूनम राजपूत मिस ट्रेडिशनल का खिताब दिया गया
जबकि अनन्या बिष्ट को महार मिस पॉपुलर सोशल मीडिया से सम्मानित किया गया।
ग्रैंड फिनाले के निर्णायक गण में इंद्रानी पांधी, एनी सिंह, आशीष, जूड गार्डनर, गगन गर्ग, प्रीत कोहली, ऐश्वर्या गोयल और पूनम राजपूत शामिल रहे।
आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल भी मौके पे उपस्थित रहे।