देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना रानी पोखरी क्षेत्र से 11 किलो गौं मांस के साथ पुलिस ने इसरार को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना रानीपोखरी पुलिस ने ग्राम लिस्टराबाद से इसरार पुत्र अख्तर निवासी ग्राम तेलीवाला थाना डोईवाला को घटना में प्रयुक्त स्कूटर संख्या यूए 07एफ 2046 व 11 किलो गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह उक्त गोवंश को वह ग्राम तेलीवाला से लाकर यहां पर बेचता है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना रानीपोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 7/2020 धारा 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अभियुक्त से बरामदा माल को परीक्षण के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक कलीराम राठौर, कॉन्स्टेबल 881 पूरण नेगी, कांस्टेबल 478 अनिरुद्ध थे।
वहीं दूसरी ओर थाना रायपुर को सूचना मिली कि सरदार वाली गली रायपुर में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
उक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा।
मौके पर मृतक युवक की पहचान सत्यम गुरुंग पुत्र श्याम सिंह निवासी सरदार वाली गली,
रायपुर, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई।
मृतक के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक सिटी बस में कंडक्टर का कार्य करता था
तथा उक्त मकान में अपने भाई के साथ रहता था।
मृतक के माता-पिता का पूर्व में स्वर्गवास हो चुका है।
मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है,
आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखा गया है।