देहरादून। अटल विचार मंच द्वारा बालावाला स्थित वेडिंग प्वाइंट में अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम पर भाजपा नेता जितेंद्र सिंह नेगी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।

बालावाला स्थित वेडिंग प्वाइंट में अटल विचार मंच द्वारा अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते मुख्यअतिथि व भाजपा नेता जितेंद्र सिंह नेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेगी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई स्वतंत्र भारत के एक ऐसे नेता थे,
जिनका सभी राजनैतिक दल के लोग सम्मान करते थे और वे सभी राजनैतिक दलों के नेताओं के प्रिय होने के साथ ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने विभिन्न विचारधाराओं के राजनैतिक दलों को साथ लेकर सरकार चलाई।

बालावाला स्थित वेडिंग प्वाइंट में अटल विचार मंच द्वारा अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यअतिथि व भाजपा नेता जितेंद्र सिंह नेगी।
उनकी इसी खूबियों के चलते देश उनका सम्मान करता है। नेगी ने अटल विचार मंच का आभार जताते हुए कहा कि आज पुरे देश में अटल बिहारी बाजपेई की जयंती मना कर उनके विचारों को याद कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में स्वर्गीय नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री थे तो वे भी अटल बिहारी बाजपेई को गुरु तुल्य सम्मान देते थे।
आज वक़्त की जरुरत है अटल जी के विचारों को जिंदा रखने की और उनके विचारों के अनुरूप देश, समाज और जनहित में कार्य करने की।
कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप बुटोला ने कहा कि हमें पुराने कार्यकर्ताओं को नहीं भूलना चाहिए जो पार्टी के नीव के पत्थर रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री गजेंद्र पंवार ने कहा कि अटल विचार मंच के बैनर तले समाज हित में कार्य करने चाहिए।
कार्यक्रम में देवभूमि विचार मंच के प्रदेश संयोजक प्रमोद कपरवाण, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सौरभ थपलियाल, रवि गुसांईं, राहुल पंवार, स्वाति डोभाल, सुभाष भट्ट, गोविंद सिंह गुसाईं, वीरेंद्र थापा, पुष्पा डोभाल, सुरेश कोठियाल, डॉक्टर अनिल कुकरेती आदि ने अपने विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर अटल विचार मंच द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित भी किया गया।
सम्मानित होने वालों में बालावाला इकाई के पूर्व अध्यक्ष हरि सिंह कार्की, नकरौंदा इकाई के पूर्व अध्यक्ष चमनलाल बहुगुणा, हर्रावाला इकाई के पूर्व अध्यक्ष दामोदर प्रसाद भट्ट, कुंआवाला इकाई के पूर्व अध्यक्ष कीर्ति प्रसाद भट्ट को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता विनोद खंडूरी व वीरेंद्र थापा द्वारा संयुक्त रूप से सञ्चालन किया गया।