सितारगंज में सभासद पर हुए हमले के मामले ने तूल पकड़ ली है।
पुलिस और स्थानीय विधायक भी सवालों के घेरे में आ गए हैं।
सितारगंज वार्ड नंबर 5 के सभासद रवि रस्तोगी से पराजित हुए प्रतिद्वंदी ने मुख्य चौक पर कार से आ रहे सभासद की गाड़ी रुकवा कर हमला कर दिया।
नगर पालिका चुनाव में वार्ड 5 से सभासद का चुनाव लड़ रहे चंदन कश्यप ने रोड निर्माण में रंजिश रखते हुए सभासद रवि रस्तोगी को मुख्य चौराहे पर घेर लिया और जम कर अभद्रता और हाथापाई की।
वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कराया।
सभासद ने आत्मदाह की दी धमकी
घटना के बाद पालिका अध्यक्ष अपने वोटरों और कर्मचारियों के साथ नगरपालिका पहुंचे।
एफआईआर दर्ज ना होने पर धरने पर बैठे।
सभासद ने कहा कि पुलिस ने उनको कोविड का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है।
थाना राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस अपना रवैया सही नहीं करेगी तो मैं थाने में ही आत्मदाह कर लूंगा।
घटना के 1 घंटे धरने के बाद पुलिस द्वारा रिसीविंग दी गई। लोगों के द्वारा वीडियो भी बनाई गई। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गयी है।
मामला
सभासद के मुताबिक वार्ड नंबर 5 में रोड का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त व्यक्ति द्वारा घर की सीढ़ियां बनाकर रोड पर कब्जा किया गया है। जिसको लेकर सभासद द्वारा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को लिखित पत्र देकर सीढ़ियां हटवाने का आग्रह किया गया था। जिससे नाराज चल रहे चुनाव में हारे प्रतिद्वंदी ने मुख्य चौक पर कार से आ रहे सभासद को रोक कर अभद्रता और हाथापाई की।
इस घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद व सफाई कर्मी कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने बताया कि सभासद के साथ हुई हाथापाई के मामले में सभी सभासद और कर्मचारी लोग एफआईआर लेकर थाने पहुंचे थे। पुलिस एफआईआर को रिसीव नहीं कर रही थी। जिसके बाद हमें थाने में ही धरने पर बैठना पड़ा। करीब1 घंटे से ज्यादा समय पुलिस ने रिसीविंग करने में लगा दिया।
नगरपालिका अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक पर लगाया आरोप
नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक के कहने पर उक्त व्यक्ति द्वारा सभासद के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की गई है।
क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि ने मार पिटाई के लिए बदमाश छोड़ दिए हैं जो आए दिन लोगों को पीट रहे हैं।
पालिका अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि फेसबुक के माध्यम से भी सभासद पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर शहर का माहौल बिगाड़ा जा रहा है। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हमारे शहर को शांत रहने दें।
नगरपालिका हड़ताल की चेतावनी
पालिका अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमलावर की गिरफ्तारी नहीं होगी जब तक नगर पालिका में हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि थाना कोतवाल नहीं यहां बैठे जनप्रतिनिधि चला रहे हैं।