सरकार ने पतंजलि के कोरोना संक्रमण के दावे और बड़े पैमाने पर हो रही उसकी मार्केटिंग के साथ साथ सोशल मीडिया ट्रेंड पर संज्ञान लिया है
आयुष (AYUSH) मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि
मीडिया में चल रही इस खबर कि पतंजलि आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड ने कोविड 19 के इलाज की आयुर्वेदिक दवा विकसित कर ली है
पर संज्ञान लेते हुए पतंजलि कंपनी को निर्देश दिए हैं कि
वो दवाइयों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाएं
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को कोविद उपचार के लिए दावा करने वाली दवाओं के नाम और रचना के शुरुआती विवरण,
तथा उन स्थलों और अस्पतालों का विवरण देने के लिए कहा गया है जहाँ कोरोना वायरस बचाव हेतु शोध किया गया
और पतंजलि कंपनी को निर्देश दिए हैं कि पूरी जांच होने तक ऐसे दावों की मार्केटिंग बंद कर दें
गौरतलब है की पतंजलि ने आज ही कोविड 19 का आयुर्वेदिक इलाज खोज लेने की घोषणा की थी। यह तीन दवाओं का 14 दिन का कोर्स है जिसकी कीमत लगभग 600 रूपये है