Coronil : आचार्य बालकृष्ण के अनुसार पतंजलि ने कभी कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा नहीं किया |
बालकृष्ण ने कहा कि उन्होंने तुलसी, अश्वगंधा और गिलोय का एडवांस लेवेल कांबिनेशन बनाया,
कोरोना वायरस मरीजों पर जब उस कॉम्बिनेशन का चिकित्सकीय ट्रायल किया गया, तो मरीज स्वस्थ हो गए |
उनके अनुसार प्रेस कांफ्रेंस में यही बात बताई गई |
बालकृष्ण के अनुसार पतंजलि ने कोरोना वायरस की दवा बनाने का कोई प्रचार या विज्ञापन नहीं किया |
पतंजलि ने इम्यूनिटी बूस्टर के लिये लायसेंस लिया था और यह दवा की किट उसी के लिये बनाई गई है |
बालकृष्ण ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ( पतंजलि) खिलाफ षड़यंत्र रचा गया है |
यदि आयुष मंत्रालय दोबारा क्लीनिकल ट्रायल के लिये कहे तो भी पतंजलि यह करने के लिये तैयार है |
सारा भ्रम षड़यंत्र के तहत रचा गया है |
पतंजलि ने केवल अपनी दवाओं के क्लीनिकल ट्रायल का परिणाम सार्वजनिक किया है |