Protest :रुड़की। भगवानपुर में आरआईटी कॉलेज में विदेशी (नाइजीरियन ) छात्रों से मारपीट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ।
कॉलेज प्रशासन ही इस मार पीट के लिए जिम्मेदार लग रहा है।
इसी मुद्दे पर आज भीम आर्मी ने हंगामा कर दिया।
हंगामा कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा लाठी फटकार कर खदेड़ने का प्रयास किया गया ।
इससे भीम आर्मी के प्रदर्शनकारिओं में भगदड़ मच गई और भीम आर्मी के एक युवक का पैर भी टूट गया।
तीन दिन पहले दो विदेशी छात्रों के साथ सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की थी।
इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए डायरेक्टर समेत दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आज इस मामले में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर पहुंचकर जम कर हंगामा किया ।
यह लोग कॉलेज के डायरेक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। कॉलेज के बाहर पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई।
पुलिस ने भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। पर हंगामा करते हुए ये लोग पुलिस से उलझ गए।
पुलिस भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास कर रही है। साथ ही कॉलेज के बाहर भारी फोर्स तैनात है।
एसपी देहात ने बताया कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कॉलेज मामले में पुलिस अपना काम कर रही है।
कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि भीम आर्मी चंद्रशेखर रावण ने बनाई है। और यह दलित मुद्दों की राजनीति का दम भरते हैं।