यूँ तो कंगना रनौत का विवादों से बहुत पुराना नाता रहा है। चाहे वो ऋतिक रोशन विवाद रहा हो या आदित्य पंचोली के साथ झड़प।
अभी हाल में ही कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार से भी दो दो हाथ लिए थे
अबकी बार कंगना ने फिर से विवादित ट्वीट कर हंगामा खड़ा कर दिया है।
कंगना ने शाहीन बाग़ की मशहूर बिलकिस दादी के खिलाफ ट्वीट करके कहा कि बिलकिस दादी 100₹ लेकर प्रोटेस्ट में हिस्सा लेती है।
इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूज़र ने जम कर कंगना के ट्वीट की आलोचना की।
वहीं कंगना को ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा और इसी के साथ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर लॉयर ने कंगना को लीगल नोटिस भेजा है. इनका नाम है हाकम सिंह. लॉयर होने के साथ-साथ ये सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. बताते हैं आपको कि नोटिस में क्या था
हाकिम लिखते हैं,
एजिटेशन करना हर व्यक्ति का संवैधानिक हक है. लेकिन अपने कमेन्ट के कारण आप ने ना सिर्फ दादी, बल्कि देश की बाकी महिलाओं का भी अपमान किया है. इसलिए आपको माफी मांगनी होगी