भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा देवस्थानम बोर्ड पर महज राजनीति कर रही है कांग्रेस
उत्तराखंड कांग्रेस देवस्थानम बोर्ड पर महज राजनीति कर रही है
कांग्रेस के नेताओं को अपनी सरकार के दौरान किए गए धर्म विरोधी व जनविरोधी कामों पर एक नजर डालनी चाहिए
कैंथोला ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि
जहां कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री आज गंगा के नाम पर पश्चाताप का ढोंग कर रहे हैं
वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष व नेता देवस्थानम बोर्ड पर फिजूल की राजनीति कर रहे हैं
कांग्रेस की सोच आज विकास विरोधी हो चुकी
वह किसी भी हाल में केवल और केवल विरोध करना उनकी मानसिकता हो गई है
देवस्थानम बोर्ड का फैसला उत्तराखंड सरकार का ऐतिहासिक फैसला है
सरकार बोर्ड का गठन कर सभी 51 मंदिरों को एक छतरी के अंतर्गत लाकर
सभी मंदिरों व धार्मिक स्थलों का विकास करना चाहती है
देवस्थानम बोर्ड के गठन से किसी भी प्रकार से किसी पुजारी और पण्डे के हक हकूक को को नहीं छीना जा रहा है
धामों के जो व्यवस्था जो पूजा विधि पहले से थी उसी पद्धति से आगे भी कार्य चलता रहेगा
उत्तराखंड प्रदेश पर्यटन का प्रदेश है
आज हमारे सामने अपने लोगों को अपने युवा को उनके क्षेत्र में रोजगार देना बहुत बड़ी चुनौती है
सरकार ने अपने इस फैसले से सभी धार्मिक स्थलों को विकसित कर
वहां पर विकास के कार्य को प्रारंभ करने की सोच के तहत देवस्थानम बोर्ड का गठन किया
ताकि देश विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिल सकें
अगर धार्मिक स्थलों के सुविधाएं बढ़ेंगी तो निश्चित रूप से उत्तराखंड के अंदर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पूरे विश्व भर का आध्यात्मिक केंद्र है
इसको बनाए रखना और सभी धार्मिक स्थलों को संजो कर रखना सरकार की प्राथमिकता है
कैंथोला ने कांग्रेस के नेताओं को राय देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी जन विरोधी और विकास विरोधी नीति को सोच को बदलें और देवस्थानम बोर्ड को पढ़कर सोच समझकर राजनीति करें
कांग्रेस के नेताओं को उत्तराखंड के प्रदेश की जनता से सरकार के दौरान किए गए कार्यों के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए
और जनता के बीच में गलत तथ्यों को रख करके जनता को व तीर्थ पुरोहित व पंडो को बरगलाने का काम बंद करना चाहिए
साथ ही कैंथोला ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर प्रहार करते हुए कहा कि हरीश रावत को आज पश्चाताप हो रहा है
जब वह गंगा जो कि मोक्षदायिनी है उसको गंगा को नहर घोषित कर रहे थे तब उनके सोचने और समझने की क्षमता कहां गई थी
कांग्रेस का काम आज केवल और केवल राजनीति करना व विकास का विरोध करना रह गया है