देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि नागरिकता
संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन व पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश की राजधानी
दिल्ली में हुई हिंसा के लिए केंद्र की मोदी सरकार को पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 14 दिसम्बर को सम्पन्न हुई भारत बचाओ रैली की सफलता और उसमें उमड़ी
अपार भीड़ से भाजपा में भारी बौखलाहट है और उसी का परिणाम है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से ले
कर स्थानीय नेता तक कांग्रेस के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी द्वारा लगाए गए आरोप पर कि जामिया के छात्रों ने दिल्ली रैली में
भाग लिया व रैली में उनको प्रदर्शन करने व हिंसा करने के निर्देश कांग्रेस नेताओं से मिले पर पलटवार
करते हुए धस्माना ने कहा कि द्वापर युग के संजय के कलयुगी अवतार बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी का
यह बयान न केवल बचकाना ही नहीं बल्कि मूर्खतापूर्ण भी है।
धस्माना ने कहा कि ऐसा ही ऊलजलूल बयान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
राहुल गांधी के बारे में दिया।
धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड से हज़ारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व आम लोग दिल्ली रैली से कांग्रेस
नेताओं के जो संदेश ले कर आये हैं उन्हें पूरे राज्य में प्रचारित प्रसारित किया जाएगा।