विवादों में बने रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
कल खानपुर विधायक के बेटे दिव्य प्रताप सिंह को कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया था।
ऑडियो वायरल होने के बाद खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर अभद्र भाषा का आरोप लगा है।
रुड़की की खानपुर विधानसभा की सीट कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का गढ़ कही जाती है।
पर वहां बरवाला गांव में गांव वासियों ने चैंपियन का विरोध किया और शव यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार तक कर दिया।
इस शव यात्रा में पूरे गांव के लोग उपस्थित थे।
यह प्रणव सिंह चैंपियन के गढ़ में दिखती दरार जैसा महसूस हो रहा है।
इसीलिए कहा गया है कि लोकतंत्र में राजशाही की कोई जगह नहीं है।