पटना। भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश कार्यालय कोरोना हब बन गया है।
पटना में स्थित राज्य कार्यालय में 75 नेताओं के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है।
जिसमें महासचिव नगेंद्र सिंह, राज्य महासचिव देवेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा, इत्यादि सम्मिलित हैं।
भाजपा के नेता सुनील राम तबीयत खराब होने के बावजूद कार्यकारिणी की बैठक में सम्मिलित हुए थे।
जिसके बाद ही यह संक्रमण फैला। सुनील राम को तेज बुखार और बदन दर्द की शिकायत थी।
वह कोरोना टेस्ट करवा कर कार्यकारिणी की बैठक में सम्मिलित हुए। परंतु बाद में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
जिसके बाद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया और 100 में से 75 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
वीर चंद्र पटेल मार्ग पर स्थित भाजपा का यह कार्यालय प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है।
विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी न सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रही है और वर्चुअल रैलियों पर इलाज से अधिक ध्यान दे रही है।
100 लोगों की टेस्टिंग में 75 लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना मरकज से किसी हाल में कम नहीं कहा जा सकता। मोदी जी ने कहा है कि जान है तो जहान है, लेकिन भाजपा के लिए चुनाव है तो जहान है ही प्रमुख लक्ष्य है। जब पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है, भाजपा वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनावी तैयारियां कर रही है। – तेजस्वी यादव
बिहार में लोगों तक भोजन तो नहीं पहुंच रहा है, लेकिन एलईडी के माध्यम से हर जगह चुनाव प्रचार किया जा रहा है। भाजपा का मौलाना साद क्या छोटे मोदी हैं। – पप्पू यादव