पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर चढ़ा पारा, सड़कों पर प्रदर्शन की तैयारी
देहरादून। देशभर में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस गुरूवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून
में प्रदर्शन करेगी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतों में
गिरावट होने के बावजूद भारतवर्ष में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश
अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। धस्माना ने बताया कि देश में लगातार 17वें दिन केन्द्र
सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढोत्तरी को जारी रखते हुए इस कोरोना काल में आर्थिक रूप से परेशान जनता के ऊपर
बडी मार की है। पूरे देश में तेल की बढी हुई कीमतों से जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के
दोनों कार्यकालों मे 6 वर्ष के भीतर केन्द्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों में कीमतें बढाकर जनता की गाढी कमाई पर डाका डालने का
काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की परेषानियों के मद्देनजर अब मजबूरी में इस कोरोना काल में सड़कों पर उतरने को
मजबूर है। उन्होंने कहा कि राज्य में परिवहन क्षेत्र के किरायों में जिस प्रकार से दुगनी-तिगुनी वृद्धि की गई है उससे भी राज्य की
जनता परेशान है। सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि प्रदर्शन सुबह 11:30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से घण्टाघर, दर्षनलाल चैक तक सोषल
डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मानव श्रंखला बनाकर किया जायेगा।
वहीं उत्तराखंड कांग्रेश के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने ऐलान किया है कि उत्तराखंड कांग्रेस पेट्रोल
और डीजल के दामों में अभूतपूर्व वृद्धि के विरुद्ध 25 जून को उत्तराखंड के तमाम जिलों में राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाएगी । इस दिन राज्य के तमाम जिलों में पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर आकर पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई अभूतपूर्व वृद्धि के विरुद्ध
सत्याग्रह करेंगे। विजय सारस्वत और धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस मौके पर देहरादून में पार्टी मार्च का आयोजन करेगी जिसका
नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि तमाम जिला अध्यक्षों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि वे अपने-अपने
जिलों में और नगर अध्यक्ष अपने-अपने नगरो में पेट्रोल और डीजल के दामों का मजबूती से विरोध करेंगे। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष
प्रीतम सिंह ने सरकार से पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई अभूतपूर्व वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की है और राज्य सरकार
से एक्साइज टैक्स माफ करने को कहा है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रिदयेश ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई वृद्धि को
जनविरोधी करार दिया है ।