देहरादून। फिल्म ‘विष’ के मुहूर्त पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जम कर धज्जियां उड़ाई।
मुहूर्त शॉट के दौरान न तो किसी ने मास्क पहने और न ही उचित दूरी का पालन किया ।

सोशल डिस्टेंसिंग और भाजपा
इस फ़िल्म में मिलिंद, रक्षा गुप्ता, असरानी इत्यादि कलाकार काम कर रहे हैं।
विश्रांति रिसॉर्ट में आयोजित फ़िल्म ‘ विष’ के मुहूर्त शॉट के मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बंशीधर भगत मुख्य अतिथि थे।
इस फ़िल्म के निर्माता भँवर सिंह पुण्डीर व निर्देशक राकेश सावंत हैं।
फ़िल्म की 40 दिन की शूटिंग उत्तराखंड में होगी।
कांग्रेस हुई सरकार पर हमलावर
मैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से निवेदन करना चाहती हूं कि, जिस तरह उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर ताबड़तोड़ मुकदमे किए हैं अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर किस धारा में मुकदमा दर्ज करेंगे ? – गरिमा मेहरा दसौनी
प्रदेशकांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा सरकार को इस मुद्दे पर घेरा और कहा
” आज प्रदेश के अंदर एक बहुत बड़ी कोताही देखने को मिली है।
बीजेपी अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत जो कि एक फिल्म शूटिंग के दौरान देहरादून स्थित विश्रांति रिसॉर्ट में मुख्य अतिथि की तरह शामिल हुए थे
वहां कार्यक्रम के दौरान वहां कलाकारों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को तार-तार कर रखा था
वहीं बंशीधर भगत जी भी स्वयं बिना मास्क के दिखाई पड़ रहे थे।
जो लोग कानून के पालक हैं वह अगर कानून की धज्जियां उड़ा देंगे तो लोगों के लिए क्या उदाहरण प्रस्तुत होगा ?
मैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से निवेदन करना चाहती हूं कि, जिस तरह उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर ताबड़तोड़ मुकदमे किए हैं अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर किस धारा में मुकदमा दर्ज करेंगे ?
क्योंकि एक प्रदेश में दो कानून तो कतई नहीं हो सकते।
यदि आप जीरो टॉलरेंस की सरकार का दावा करते हैं तो उसका मान रखते हुए आप बंशीधर भगत जी के ऊपर कोई ना कोई कार्यवाही करेंगे ऐसा हमें विश्वास है।
स्वयं बंशीधर भगत जी जिन्हें लोगों को सीख देनी चाहिए कि कोरोना काल में नियमों का पालन करें वह नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं “