खंड शिक्षा अधिकारी ने किया उत्तराखंड बोर्ड के मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण
कोटद्वार। पौड़ी जिले के विकासखंड दुगड्डा के खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद ने राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में उत्तराखंड बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओ के मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षकों व अंकेक्षकों को मूल्यांकन के सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
मूल्यांकन केंद्र के उपनियंत्रक मुकेश रावत ने बताया कि अभी तक लगभग साठ प्रतिशत कॉपीयां मूल्यांकित हो चुकी है जिसमें बोर्ड द्वारा 197 परीक्षक व अंकेक्षक लगाए गए है। मूल्यांकन केंद्र में हाई स्कूल की गणित, संस्कृत, अंग्रेजी व इंटरमीडिएट की भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, सैन्य विज्ञान, हिन्दी, इतिहास, भौतिक विज्ञान,शिक्षा शास्त्र, गणित,क़ृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान विषयों के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है।
इस दौरान उप नियंत्रक मूल्यांकन केंद्र मुकेश रावत, सहनियंत्रक मनमोहन चौहान, डॉ पदमेश बुडाकोटी, शैलेंद्र पांथरी,सीतांशु कुकशाल आदि मौजूद थे।