- सीमान्त क्षेत्र धारचूला में सोमवार को सेना के 8 जवान और 5 स्थानीय नागरिक पॉजिटिव आने से लोगों में दहशत
- धारचूला में बुधवार से रविवार तक होगा पूरी तरह लॉकडाउन
धारचूला। धारचूला(पिथौरागढ़) में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार को रं म्यूजियम में रं कल्याण संस्था शाखा
धारचूला के अध्यक्ष डी. के. फकलियाल के अध्यक्षता में टैक्सी यूनियन व सभी समुदाय के प्रतिनिधियों ओर व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई।
आपसी सहमति से बुधवार से रविवार तक 5 दिनों तक सभी प्रकार के टैक्सियों का संचालन और बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया।
रं कल्याण संस्था इकाई धारचूला अध्यक्ष डी. के. फकलियाल ने प्रशासन से मांग की कि व्यास घाटी के 7 गांव के लोगों का भी सैम्पल लिया जाये।
क्योंकि व्यास घाटी के काफी लोग सेना के जवानों के सम्पर्क में होते हैं ।
लोगो से अपील की गयी है कि बाहरी जगहों से आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को जरूर दें ।
बाजार बंद की जानकारी मंगलवार को स्थानीय प्रशासन को दी जाएगी।
धारचूला में सोमवार तक कुल 52 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं
जिसमें एसएसबी के 18 जवान ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
डॉक्टरों ने सबसे बिना घबराये सावधानी बरतने की अपील की है।