देहरादून। कांग्रेस कमेटी देहरादून का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी
परिषद गढ़ी कैंट से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करा कर उन्हें जल्द से जल्द निवारण करने हेतु एक ज्ञापन दिया
गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पुंज कैंट ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट प्रेम नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष
मोहित ग्रोवर महानगर कांग्रेस एससी विभाग अध्यक्ष आशीष देसाई और प्रेम नगर कांग्रेस सचिव अखिल पावर मौजूद रहे।
ज्ञापन में कहा गया कि छावनी परिषद द्वारा सभी प्रकार के टैक्स बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है जो कि सरासर गलत एक जनहित
विरोधी है क्योंकि जनता पहले ही कोविड-19 जैसी महामारी से परेशान है जिसकी कारण सभी को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है
और टैक्स एसेसमेंट की अवधि आगे 6 माह और बढ़ाई जाए। प्रेम नगर में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए क्योंकि जितने भी
कर्मचारी हैं वह प्रेम नगर क्षेत्र के लिए पर्याप्त नहीं है जिसके कारण सफाई कार्य ठीक ढंग से नहीं हो रहे हैं। आपके द्वारा वोटर लिस्ट
बनाने का आदेश पारित किया गया है और यह समय वोटर लिस्ट बनाने हेतु उचित नहीं है।
अगर आपका कोई भी कर्मचारी संक्रमित हुआ तो वह क्षेत्र की जनता को भारी मात्रा में संक्रमित कर सकता है। महामारी के चलते अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में
रखते हुए यह कार्य कुछ समय बाद करना उचित होगा कि करो ना महामारी अधिनियम के तहत किसी भी प्रकार का जनसंपर्क होना
अनुबंधित है जिससे क्षेत्र की जनता में भी महामारी फैलने का खतरा बढ़ने की आशंका बनी हुई है।
आगामी मानसून को देखते हुए प्रेम नगर मुख्य बाजार के सभी नाले चोक है और बरसात के समय इन नाली का गंदा पानी प्रेम नगर मुख्य मार्ग पर बहता है, इस
कारण पीडब्ल्यूडी द्वारा रोड का निर्माण कार्य भी नहीं किया जा रहा है। जबकि इस सड़क के निर्माण हेतु टेंडर पहले से ही पास था
कृपया नालों को ठीक करवाने के आदेश पारित करने की कृपा करें ताकि सड़क निर्माण कार्य की जल्द हो सके। प्रेम नगर क्षेत्र में
लगी स्ट्रीट लाइट काफी जर्जर हालत में है जिससे बिजली के खंभों पर करंट आने का खतरा बना रहता है और इसका संज्ञान में लेकर
ठीक करवाने की कृपा करें। प्रेम नगर मुख्य बाजार में कोई भी टॉयलेट नहीं है जो थे वह भी अब टूट चुके हैं इससे महिलाओं को
काफी परेशानी होती है कृपया प्रेम नगर बाजार में टॉयलेट बनवाने की कृपा करें। प्रेम नगर क्षेत्र एवं बाजार को हर सप्ताह सैनिटाइज
करवाने की मांग की है। डकरा में पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है कृपया इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक
करने कृपा करें ताकि क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी ना हो।