लाइफस्टाइल – Event Review https://eventreview.in Event Review Mon, 08 Apr 2024 12:16:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 230734881 प्रेस किए हुए कपड़ों पर भी अगर सिलवटें पड़ जाएं, तो अपनाएं ये उपाय https://eventreview.in/if-wrinkles-appear-even-on-pressed-clothes-then-adopt-these-measures/ https://eventreview.in/if-wrinkles-appear-even-on-pressed-clothes-then-adopt-these-measures/#respond Mon, 08 Apr 2024 12:16:57 +0000 https://eventreview.in/?p=8212 क्या आपने कभी गौर किया है कि कैसे हमारे प्यार से प्रेस किए गए कपड़े अक्सर खुद-ब-खुद सिलवटें पकड़ लेते हैं सुबह की जल्दी में जब हम उन्हें पहनने के लिए निकालते हैं, तो वो सिलवटों से भरे हुए मिलते हैं। हम आपको यहां पर उन सरल उपायों के बारे में बताएंगे, जिनसे आप अपने कपड़ों को इस तरह रख सकते हैं कि सिलवटों से छुटकारा पाया जा सके. आइए जानते हैं कि आसान तरीके जो आपके कपड़ों पर सिलवटें नहीं पडऩे नहीं देंगे।

कपड़े धोते समय ध्यान दें
कपड़े धोने से पहले, उन्हें सावधानी से चुनें। नाजुक कपड़े और मजबूत कपड़े अलग-अलग धोएं। जब सारे कपड़े एक साथ धोए जाते हैं, तो वे आपस में उलझ सकते हैं, जिससे उनमें सिकुडऩ और खराबी आ सकती है। इस तरह से अलग-अलग धोने से कपड़े ज्यादा अच्छे रहते हैं।

ड्रायर का सही उपयोग
कपड़े सुखाते समय ध्यान रखें, बहुत गरम ड्रायर से कपड़े सिकुड़ सकते हैं। इसलिए, हमेशा ड्रायर को हल्के मोड पर इस्तेमाल करें जिससे कपड़ों में थोड़ी नमी बची रहे। यह कपड़ों को सुरक्षित रखता है और उन्हें ज्यादा देर तक नया बनाए रखता है।

सुखाने का सही तरीका
कपड़े धोने के बाद, उन्हें अच्छे से हिलाकर सीधा करें और धूप में रस्सी पर टांग दे। खासकर शर्ट और कुर्ते जैसे कपड़ों को हैंगर पर सुखाना बेहतर होता है. इससे कपड़े अच्छे से सूखते हैं और उनमें सिलवटें कम आती हैं, जिससे वे लंबे समय तक नए जैसे दिखते हैं।

कपड़ों को उतारने का तरीका
कपड़ों को सुखाने के बाद उन्हें एक-एक करके उतारें और सही से तह लगाएं। हर कपड़े की अपनी एक विशेष तह होती है, उसी के अनुसार उन्हें मोड़ें।

सिलवटों पर ध्यान दें
अगर कपड़ों पर सिलवटें पड़ जाएं, तो चिंता न करें। बस, उन्हें हल्के हाथ से रगड़ें। यह सिलवटों को हटाने का एक आसान और त्वरित तरीका है। इससे कपड़े दोबारा साफ और निखरे हुए दिखेंगे। यह उपाय कपड़ों को फिर से चिकना और आकर्षक बनाता है, बिना ज्यादा मेहनत किए।

]]>
https://eventreview.in/if-wrinkles-appear-even-on-pressed-clothes-then-adopt-these-measures/feed/ 0 8212
पतली आइब्रो से आप भी है परेशान तो आज से फॉलो करें ये आसान टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर https://eventreview.in/if-you-are-also-troubled-by-thin-eyebrows-then-follow-these-easy-tips-from-today-the-effect-will-be-visible-in-a-few-days/ https://eventreview.in/if-you-are-also-troubled-by-thin-eyebrows-then-follow-these-easy-tips-from-today-the-effect-will-be-visible-in-a-few-days/#respond Wed, 03 Apr 2024 07:28:12 +0000 https://eventreview.in/?p=8003 सुंदर दिखने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं। लडक़ा हो या लडक़ी हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए लोग कई ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार चेहरे पर कुछ दाग धब्बे, डार्क सर्कल्स और कुछ निशान होने की वजह से लोगों के फेस का लुक थोड़ा सा खराब हो जाता है। यही नहीं कुछ लोगों की आइब्रो बहुत ज्यादा पतली होती है जिस वजह से भी उन्हें शर्म जैसा महसूस होता है। आपकी भी आइब्रो अगर पतली है तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ खास टिप्स के बारे में बताएंगे जिसे फॉलो कर आप अपनी आईब्रो घनी कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में-

इन चीजों का करें इस्तेमाल
पतली आइब्रो चेहरे का लुक बिगाड़ देती है, इसे घनी करने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं जैसे की रात को सोने से पहले आपको अपनी आइब्रो पर नारियल तेल लगाना है और फिर धीरे-धीरे मसाज करनी है. ध्यान रहे आपको रात में नहीं धोना है। रात भर तेल लगा रहने दे, फिर सुबह उठ कर अपने मुंह को धो लें। एलोवेरा जेल भी आइब्रो को घना करने में काफी फायदेमंद माना गया है।

इसके अलावा आप प्याज का रस अपनी आइब्रो पर लगा सकते हैं, 15 से 20 मिनट होने के बाद आप इसे धो लें. आइब्रो को घना करने के लिए अरंडी का तेल भी काफी फायदेमंद माना गया है। मेथी दाना शुरू से ही बालों की ग्रोथ के लिए काफी जाना जाता है। आइब्रो घनी करने के लिए आपको मेथी दाने को रात में पानी में भिगोकर रखना है सुबह इसे पीसकर इसका पेस्ट बना ले और अपने आइब्रो पर लगा ले। पेस्ट लगाने के 20 मिनट बाद इसे आप धो सकते हैं।

इन सबके अलावा आप अपनी डाइट में विटामिन ए,बी,सी और ई जैसे फूड शामिल करें। यह सब टिप्स आपकी आइब्रो घनी करने में मदद कर सकती है। लेकिन ध्यान रहे कुछ लोगों को फेस पर एलर्जी या दाने जैसी समस्याएं हो सकती है, अगर ऐसा कुछ होता है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

]]>
https://eventreview.in/if-you-are-also-troubled-by-thin-eyebrows-then-follow-these-easy-tips-from-today-the-effect-will-be-visible-in-a-few-days/feed/ 0 8003
कपड़ों से नहीं निकल रहा होली का रंग, तो इन ट्रिक्स की मदद से मिनटों में होगा ये साफ https://eventreview.in/holi-colors-are-not-coming-out-from-clothes-then-with-the-help-of-these-tricks-it-will-be-clear-in-minutes/ https://eventreview.in/holi-colors-are-not-coming-out-from-clothes-then-with-the-help-of-these-tricks-it-will-be-clear-in-minutes/#respond Thu, 28 Mar 2024 06:45:01 +0000 https://eventreview.in/?p=7778
होली खेलना हर किसी को पसंद होता है. कई लोग पक्के रंग से होली खेलते हैं, तो कई गुलाल से, ऐसे मैं कपड़ों पर रंग लगना स्वाभाविक है। इसे साफ करने के लिए महिलाएं नए-नए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करती है। लेकिन फिर भी कपड़ों से रंग नहीं निकलता है। आप भी अपने कपड़ों पर लगे रंग को आसानी से निकालना चाहते हैं, आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे।
करें ये उपाय
होली की खुशियों में कपड़ों के रंग को साफ करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. लेकिन कुछ टिप्स को अपनाकर आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको शैंपू वाले पानी में रंग लगे कपड़ों को भिगोना है फिर उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें इसे हल्के हाथों से मसाज कर धो लें।
इसके अलावा आप गंदे कपड़ों पर व्हाइट वाइनेगर स्प्रे करें और उसे 10 से 15 मिनट के लिए रख दें।
एक टप में पानी लें, उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा और विनेगर मिला लें, जिसके बाद गंदे कपड़े को 30 से 40 मिनट तक इस पानी में भिगोकर रखें फिर धो लें।
कपड़े को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें इसके बाद इस पर आयरन करें. इससे दाग धब्बे मिटने लगेंगे।
इन सब के अलावा आप लेमन क्लीनर और वाशिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ऐसे करें बचाव
कोशिश करें होली खेलते वक्त आप पुराने या किसी बेकार कपड़ों का इस्तेमाल करें. इसके अलावा कपड़े पर रंग लगने के तुरंत बाद ही इसे धो लें। रंग वाले कपड़ों को बाकी कपड़ों के साथ भूलकर भी ना धोए. ध्यान रहे रंगों को साफ करने के लिए गर्म पानी का उपयोग न करें इससे कपड़े खराब होते हैं। 1 लीटर पानी में एक कप सिरका मिला लें, फिर कपड़े को 30 मिनट तक इसमें भिगोकर रखें जिसके बाद इसको धो लें, ऐसा करने से भी कपड़ों पर लगे गंदे दाग साफ होते हैं। कपड़ों से रंग निकालते वक्त सावधानी रखें, नहीं तो कपड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। इन उपायों को करने के बाद भी कपड़े पूरी तरह साफ ना हो, तो आप किसी धोबी या प्रोफेशनल को जा कर दिखाएं।

]]>
https://eventreview.in/holi-colors-are-not-coming-out-from-clothes-then-with-the-help-of-these-tricks-it-will-be-clear-in-minutes/feed/ 0 7778
घर पर कालीन साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, फिर देखें कैसे चमकेगा नया जैसा https://eventreview.in/follow-these-easy-tips-to-clean-carpet-at-home-then-see-how-it-will-shine-like-new/ https://eventreview.in/follow-these-easy-tips-to-clean-carpet-at-home-then-see-how-it-will-shine-like-new/#respond Sat, 16 Mar 2024 05:29:24 +0000 https://eventreview.in/?p=7385 कालीन न सिर्फ हमारे घर की शोभा बढ़ाते हैं, बल्कि एक आरामदायक और गर्माहट का एहसास भी देते हैं.वे हमारे घर की संस्कृति और सजावट का एक हिस्सा बन जाता हैं. लेकिन जब यह गंदे हो जाते हैं तो इन्हें साफ करने के लिए ड्राईक्लीनिंग सर्विसेज का सहारा लेना पड़ता है, जो कि खर्चीला पड़ जाता है. इसलिए बहुत से लोग ऐसे उपाय खोजते हैं जिनसे वे घर पर ही अपने कालीनों को आसानी से और कम खर्च में साफ कर सकें. आइये, ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जानते हैं जो आपके कालीन को नए जैसा चमकदार बनाने में मदद करेंगे, बिना किसी खर्च के।

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा, घरेलू सफाई का एक अच्छी चीज है.यह कालीन की मैल को आसानी से दूर कर सकता है. इसे उपयोग करने के लिए, बस अपने कालीन पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा बराबरी से छिडक़ें और इसे कुछ घंटे या रात भर के लिए वैसे ही छोड़ दें। इस दौरान बेकिंग सोडा दुर्गंध को सोख लेगा. इसके बाद, वैक्यूम क्लीनर की मदद से बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से साफ कर दें। यह सिंपल ट्रिक आपके कालीन को ताजा और साफ बनाने में मदद करेगी, वो भी बिना किसी खर्च के।

सोडा वॉटर और सिरका
सोडा वॉटर और सिरका, कालीन के दागों को हटाने के लिए बहुत अच्छे होते हैं। दाग वाले स्थान पर सोडा वॉटर डालें और थोड़ी देर बाद सिरका मिलाएं. इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें, फिर साफ कपड़े से पोछ लें। यह तरीका दागों को आसानी से साफ कर देता है।

आइस क्यूब ट्रिक
कालीन से गम या मोम निकालने के लिए आइस क्यूब का उपयोग करना एक बहुत ही आसा तरीका है. जब गम या मोम कालीन में चिपक जाए, तो उस पर कुछ मिनट के लिए आइस क्यूब रख दें. ठंड से गम या मोम सख्त हो जाएगा, जिससे उसे खुरचकर आसानी से निकाला जा सकता है. इस तरीके से, बिना किसी नुकसान के, आप अपने कालीन को साफ और सुंदर रख सकते हैं। इसके लिए ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं पड़ती।

]]>
https://eventreview.in/follow-these-easy-tips-to-clean-carpet-at-home-then-see-how-it-will-shine-like-new/feed/ 0 7385
गर्मी के मौसम में ठंडक का अहसास देंगी ये 4 आइसक्रीम, आसान है इनकी रेसिपी https://eventreview.in/these-4-ice-creams-will-give-you-a-feeling-of-coolness-in-the-summer-season-their-recipe-is-easy/ https://eventreview.in/these-4-ice-creams-will-give-you-a-feeling-of-coolness-in-the-summer-season-their-recipe-is-easy/#respond Wed, 13 Mar 2024 09:36:17 +0000 https://eventreview.in/?p=7277 गर्मियों के आते ही शरीर से पसीना निकलना शुरू हो जाता है। तेज धूप के कारण शरीर में गर्मी बढ़ जाती है, जो पेट संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती है।ऐसे मौसम में कुछ ऐसा खाने का मन करता है, जिसके जरिए शरीर को ठंडक का अहसास हो। अगर आप भी खान-पान के जरिए ठंडा महसूस करना चाहते हैं तो आइसक्रीम खाना ठीक रहेगा। इन 5 आसान रेसिपी के जरिए आप स्वादिष्ट आइसक्रीम घर पर बना सकते हैं।

कृष्णकमल फल की आइस पॉप
कृष्णकमल के फल को पैशन फ्रूट भी कहा जाता है, जिससे आप आइस पॉप बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए 340 ग्राम कृष्णकमल के फल के गूदे को 2 गिलास नारियल के पानी में मिला दें।बीज हटाने के लिए छान लीजिए। मिश्रण को आइस पॉपसिकल के सांचे में डालें। सभी सांचों में इस फल के कुछ बीज डालें, फिर लकड़ी की छोटी छडिय़ां डालें और कम से कम 6 घंटे के लिए जमा दें।

चेरी आइसक्रीम
चेरी आइसक्रीम बनाने के लिए चेरी को मोटा-मोटा काटकर पीस लें। अब इसमें चीनी और दूध मिलाएं और तेज गति पर 5 मिनट फेंटें, जब तक चीनी घुल न जाए।इस तैयार मिश्रण को एक बड़े बर्तन में निकालें और 4 घंटे या रातभर के लिए जमने दें।ताजी चेरी को आप फ्रीज करके भी रख सकते हैं। इसके लिए पहले इन्हें धोएं, फिर सुखाएं और एक एयरटाइट कंटेनर में लंबे समय तक फ्रीज करें।

फ्रूट सलाद आइसक्रीम
सबसे पहले 1 लीटर के टिन में प्लास्टिक रैप लपेट दें। अब क्रीम लें और नरम होने तक फेंटें। इसमें दही और गाढ़ा दूध डालें और 2 मिनट तक फेंटें।क्रीम मिश्रण का 1/4 हिस्सा टिन में डालें और फिर ऊपर से कटे हुए फल डालें और इस प्रक्रिया को दोहराते रहें।इसे प्लास्टिक रैप से लपेटकर सख्त होने तक कम से कम 4 घंटे के लिए फ्रीजर में रखें। इसे निकालकर प्लास्टिक हटाएं और काटकर परोसें।

फ्रोजन हनी आइसक्रीम
इस आइसक्रीम को बनाने के लिए एक कटोरे में प्लास्टिक रैप या बेकिंग पेपर लगाएं। एक अलग बड़े कटोरे में क्रीम को कुछ देर तक फेंटें।अब इसमें शहद और 1 चुटकी नमक डालें। पहले वाले कटोरे में इस तैयार क्रीम के मिश्रण को डालें और कम से कम 2 घंटे के लिए फ्रीजर में जमने दें।जम जाने पर इसे ब्लू-बेरी, स्ट्रॉबेरी, केले या अपने मनपसंद फलों के साथ खाएं।

]]>
https://eventreview.in/these-4-ice-creams-will-give-you-a-feeling-of-coolness-in-the-summer-season-their-recipe-is-easy/feed/ 0 7277
फ्रिज में कई दिनों तक खराब नहीं होंगी सब्जियां, ये है रखने का सबसे सही तरीका https://eventreview.in/vegetables-will-not-spoil-for-many-days-in-the-fridge-this-is-the-best-way-to-keep-them/ https://eventreview.in/vegetables-will-not-spoil-for-many-days-in-the-fridge-this-is-the-best-way-to-keep-them/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:39:44 +0000 https://eventreview.in/?p=7153 रोज रोज सब्जी मंडी जाकर सब्जी लाने का समय किसी के पास नहीं होता. ऐसे में बहुत से लोग हफ्ते भर की सब्जियां एक साथ ही लें आते हैं. अब सवाल ये उठता है कि इन सब्जियों को लंबे समय तक फ्रेश कैसे रखा जाए? वैसे तो सब्जियों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कई बार फ्रिज में सब्जियां रखने के बावजूद भी कुछ सब्जियां खराब हो जाती हैं. इसका कारण सही से सब्जियों को स्टोर न करना होता है।

सब्जियों को अलग अलग तरह से स्टोर करने की जरूरत पड़ती है. कुछ सब्जियां रूम टेंपरेचर में ही फ्रेश रखी जा सकती हैं तो कुछ फ्रिज में रखने से फ्रेश रहती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं किस सब्जी को किस तरह स्टोर करके लंबे समय तक फ्रेश रखा जा सकता है।

पत्तेदार सब्जियों को ऐसे करें स्टोर
पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, धनिया को स्टोर करने के लिए इन सब्जियों को सीधा फ्रिज में न रखें. फ्रिज में इन सब्जियों को रखने से पहले इन्हें अच्छी तरह से धो लें और सुखा लें. इसके बाद इन सब्जियों को पेपर टॉवल में लपेटकर सील्ड पैक में रखें. इस तरह पैक करने के बाद सब्जियों को आप फ्रिज में रख सकते हैं।

आलू, प्याज और बाकी सब्जियों को इस तरह करें स्टोर
आलू और प्याज जैसी सब्जियों को 1 से 2 हफ्ते तक बड़ी ही आसानी से स्टोर किया जा सकता है. आलू और प्याज को फ्रिज में स्टोर न करें. इन्हें थोड़ी ठंडी और डार्क जगह पर रखें. वहीं खीरे और टमाटर को पानी में डालकर फ्रिज में स्टोर करें. इस तरह से स्टोर करने पर ये सब्जियां लंबे समय तक फ्रेश रहेगी. गाजर को धोकर और अच्छी तरह से सुखाकर ही फ्रिज में स्टोर करें।

]]>
https://eventreview.in/vegetables-will-not-spoil-for-many-days-in-the-fridge-this-is-the-best-way-to-keep-them/feed/ 0 7153
ऊनी कपड़े रखते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, हमेशा दिखेंगे नए जैसे https://eventreview.in/while-keeping-woolen-clothes-keep-these-things-in-mind-they-will-always-look-like-new/ https://eventreview.in/while-keeping-woolen-clothes-keep-these-things-in-mind-they-will-always-look-like-new/#respond Thu, 29 Feb 2024 05:56:42 +0000 https://eventreview.in/?p=6771 जैसे ही सर्दियां खत्म होने वाली होती हैं, हम लोग अब अपने गर्म कपड़े, खासकर ऊनी कपड़े, संभाल कर रखने की सोचते हैं. ये ऊनी कपड़े जो सर्दियों में हमें गर्म रखते हैं, उन्हें अब अगले साल तक के लिए अलमारी में जगह देनी होती है. लेकिन, इन्हें बस यूं ही कहीं भी रख देने से पहले, कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.  ऊनी कपड़े की देखभाल में थोड़ी सी लापरवाही इन्हें खराब कर सकती है. ऊनी कपड़ों को लम्बे समय तक नए जैसा बनाए रखने के लिए आइए देखें कि इन कपड़ों को सहेजते समय हमें किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

साफ सफाई
जब भी आप ऊनी कपड़े पहनकर उतारें, तो पहले उन्हें अच्छे से झटक कर साफ कर लें ताकि उनमें फंसी धूल और मिट्टी बाहर निकल जाए. ये एक छोटा सा काम लग सकता है, लेकिन इससे आपके कपड़े ज्यादा समय तक अच्छे और साफ रहते हैं. फिर, जब सर्दी का मौसम खत्म हो जाए, तो एक बार सभी ऊनी कपड़ों को ड्राई क्लीन करवा लेना चाहिए. ड्राई क्लीनिंग से न सिर्फ गंदगी और दाग धुल जाते हैं, बल्कि ये कपड़े फिर से नए जैसे चमकने लगते हैं.इस तरह से आपके कपड़े अगले सर्दियों तक सुरक्षित और ताजे रहेंगे।

सही तरीके से तह
अपने ऊनी कपड़ों को सही तरीके से रखने के लिए, उन्हें हमेशा तह करके रखें, हैंगर पर नहीं. तह करने से कपड़ों में खिंचाव नहीं आता और वो अपने असली आकार में बने रहते हैं. इस सिंपल ट्रिक से आपके कपड़े लंबे समय तक नए जैसे दिखते रहेंगे।

मोथ बॉल्स का इस्तेमाल
ऊनी कपड़ों को मोथ और अन्य कीड़ों से बचाने के लिए, उनके साथ मोथ बॉल्स रखना बहुत जरूरी है। मोथ बॉल्स कपड़ों को सुरक्षित रखते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि वे साफ और अच्छी स्थिति में बने रहें।

वायुयुक्त बैग्स में रखें
ऊनी कपड़ों को अगर आप वायुरोधी बैग्स में रखते हैं, तो इससे उनमें नमी नहीं आती और वे लंबे समय तक बिल्कुल नए जैसे बने रहते हैं। ये बैग्स आपके कपड़ों को ताजा और साफ सुथरा रखते हैं।

]]>
https://eventreview.in/while-keeping-woolen-clothes-keep-these-things-in-mind-they-will-always-look-like-new/feed/ 0 6771
बालों की ग्रोथ को करना है फास्ट, तो अपनाएं ये नेचुरल तरीके https://eventreview.in/if-you-want-to-speed-up-hair-growth-then-adopt-these-natural-methods/ https://eventreview.in/if-you-want-to-speed-up-hair-growth-then-adopt-these-natural-methods/#respond Sat, 24 Feb 2024 05:43:16 +0000 https://eventreview.in/?p=6586 अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बाल लंबे और हेल्दी हों, तो केवल शैम्पू और सीरम काफी नहीं है. बालों की उचित देखभाल के लिए आपको स्वस्थ जीवनशैली और जड़ी-बूटियों जैसे प्राकृतिक उपचारों की भी जरूरत है। ये जड़ी-बूटियां अपने गुणों के लिए जानी जाती हैं, जो हेयर ग्रोथ प्रमोट करती हैं, स्कैल्प हेल्थ में सुधार करती हैं और बालों के रोम को मजबूत करती हैं. इसी से संबंधित यहां कुछ शक्तिशाली और नेचुरल ट्रीटमेंट्स दिए गए हैं, तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

बालों की नेचुरल ग्रोथ के लिए क्या करें?

आंवला
बालों को पोषण देने वाले गुणों के कारण आंवला को आयुर्वेद में रामबाण माना जाता है. विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, यह बालों के रोम को मजबूत करता है, बालों के विकास को बढ़ावा देता है और समय से पहले इ्रन्हें सफेद होने से भी रोकता है। बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आंवले का इस्तेमाल तेल, पाउडर या चाय के रूप में भी कर सकते हैं।

भृंगराज
बालों के लिए जड़ी-बूटियों का राजा के रूप में जाना जाने वाला भृंगराज का तेल या पाउडर हेयर ग्रोथ के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है, साथ ही यह बालों को झडऩे से भी रोकता है। इसके अलावा भृंगराज स्कैल्प को पोषण देता है, ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है, जिससे स्वस्थ और तेजी से बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है।

मेथी
मेथी के बीज प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड से भरपूर होते हैं, जो बालों के विकास के लिए फायदेमंद होते हैं. वे बालों के रोम को मजबूत करते हैं, टूटने से रोकते हैं और बालों में चमक लाते हैं. मेथी के बीजों को रात भर भिगोकर इसका पेस्ट बना लें और बालों को धोते समय इस्तेमाल में ले।

एलोवेरा
एलोवेरा जेल को सीधे स्कैल्प पर लगाने से पीएच लेवल को संतुलित किया जा सकता है। इससे स्कैल्प की ड्राईनेस को कम करके और बालों के रोम को पोषण देकर स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। एलोवेरा एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में भी काम करता है, जिससे बालों की बनावट में सुधार होता है।

हिबिस्कस/ गुड़हल
गुड़हल के फूल और पत्तियां विटामिन और अमीनो एसिड से भरपूर होती हैं जो बालों को पोषण में कारगर है और इससे हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलता है। इतना ही नहीं गुड़हल बालों के झडऩे को भी रोकते हैं. इसके प्राकृतिक कंडीशनिंग गुण बालों को मुलायम बनाते हैं. बालों के तेजी से विकास को प्रोत्साहित करने के लिए हिबिस्कस का हेयर मास्क या तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।

]]>
https://eventreview.in/if-you-want-to-speed-up-hair-growth-then-adopt-these-natural-methods/feed/ 0 6586
सिर्फ रोज डे ही नहीं, वेलेंटाइन डे पर भी दे गुलाब, जानें हर रंग के रोज का मतलब https://eventreview.in/give-roses-not-only-on-rose-day-but-also-on-valentines-day-know-the-meaning-of-each-color-of-rose/ https://eventreview.in/give-roses-not-only-on-rose-day-but-also-on-valentines-day-know-the-meaning-of-each-color-of-rose/#respond Wed, 07 Feb 2024 07:22:21 +0000 https://eventreview.in/?p=5972 फरवरी आते ही गुलाबों की बिक्री बढ़ जाती है. कई कपल्स बेताबी से वैलेंटाइन वीक का इंतजार करते हैं. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक चलता है। इस हफ्ते में, टेडी डे, चॉकलेट डे जैसे विभिन्न दिन मनाए जाते हैं.। वैलेंटाइन वीक कम से कम एक त्योहार के बराबर है। यह हफ्ता 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है. रोज डे पर, लोग एक दूसरे को गुलाब के फूल भेजकर अपने भावनाओं को व्यक्त करते हैं. लेकिन गुलाब के फूल देने की प्रक्रिया अन्य दिनों पर भी जारी रहती है।

कुछ प्रेमी अपने साथी को लाल गुलाब से अपना प्रेम व्यक्त करते हैं. तो कुछ लोग येलो, व्हाइट, पिंक रंग के गुलाब भेजकर रोज डे, हग डे, प्रमिस डे, प्रपोज डे और वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर रंग का गुलाब अपनी अलग पहचान होती है और यह एक विभिन्न प्रकार की भावना को व्यक्त करता है।

लाल गुलाब
लाल रंग प्रेम और उत्साह का प्रतीक है. लोग अपने पार्टनर के साथ इसे लाल गुलाब के माध्यम से अपना प्रेम व्यक्त करते हैं. इसी कारण है कि लाल गुलाब न केवल रोज डे बल्कि पूरे वैलेंटाइन वीक में सबसे अधिक मांगा जाने वाला है और इसकी कीमत भी अन्य गुलाबों के मुकाबले काफी बढ़ जाती है।

पिंक गुलाब
पिंक रंग बहुत सी लड़कियों का पसंदीदा है. पिंक गुलाब सौंदर्य और लज्जा का प्रतीक माना जाता है. हल्का पिंक गुलाब सहानुभूति को दर्शाता है और गहरा पिंक गुलाब कृतज्ञता की भावना को दर्शाता है।

सफेद गुलाब
सफेद रंग पवित्रता, सरलता और शांति का प्रतीक है. सफेद गुलाब उसके प्रति प्रेम, इज्जत और सम्मान दिखाने के लिए दिया जाता है. कई लोग हर दिन अपने माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्यों को भी सफेद गुलाब देते हैं. यदि आप किसी से माफी मांगना चाहते हैं, तो आप सफेद गुलाब की मदद ले सकते हैं।

बैंगनी गुलाब
हल्का बैंगनी रंग को लैवेंडर रंग कहा जाता है. लैवेंडर गुलाब अपनी दिखाई में जितना सुंदर है, उसका अर्थ भी उतना ही अद्भुत है. लैवेंडर रंग मायावी या मोहित होने का प्रतीक माना जाता है. लैवेंडर गुलाब को अक्सर एकतरफ़ा प्रेम व्यक्त करने के लिए दिया जाता है।

]]>
https://eventreview.in/give-roses-not-only-on-rose-day-but-also-on-valentines-day-know-the-meaning-of-each-color-of-rose/feed/ 0 5972
सर्दियों में नहाने से पहले कर लिया ये काम, कभी नहीं फटेंगे होंठ, गाल और हाथ https://eventreview.in/do-this-work-before-bathing-in-winter-your-lips-cheeks-and-hands-will-never-get-chapped/ https://eventreview.in/do-this-work-before-bathing-in-winter-your-lips-cheeks-and-hands-will-never-get-chapped/#respond Sun, 14 Jan 2024 06:44:05 +0000 https://eventreview.in/?p=5103 हमारी त्वचा को सर्दियों का मौसम बिल्कुल भी रास नहीं आता है. सर्द हवाएं त्वचा को रूखा और बेजान बना देती है. देखभाल में कमी होने से होंठ, गाल और हाथ-पैर फठने लगते हैं. कई बार तो रूखापन ज्यादा बढऩे से खिंचाव अधिक आ जाता है, जिसकी वजह से खून तक रिसने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि स्कीन को अच्छी तरह  मॉइश्चराइज करके रखा जाए. बाजार में ढेरों मॉइश्चराइजर मिलते हैं, जिन्हें लगा सकते हैं लेकिन ये परमानेंट इलाज नहीं होता है. ऐसे में अगर नहाने से पहले एक काम कर लिया जाए तो कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा और होंठ, गाल और हाथ कभी नहीं फटेंगे. आइए जानते हैं इस उपाय के बारे में…

नहाने से पहले क्या करें
आयुर्वेद कहता है कि नहाने के पहले हर किसी को अपने शरीर को मॉइश्चराइज करना चाहिए. सर्दियों में शॉवर लेने के पहले तेल लगाना बेहद फायदेमंद हो सकता है. इससे त्वचा में लचीलापन आता है और सर्दियों में त्वचा की सिकुडऩ कम होती है. नहाने के पहले नारियल या तिल के तेल से शरीर की अच्छी तरह मसाज करें और नहानेके बाद शरीर को अच्छी तरह पोंछ लें. ऐसा करने से त्वचा को नेचुरल तरीके से मॉइश्चर मिल जाता है और एक्स्ट्रा तेल तौलिए से शरीर पोंछने पर साफ हो जाएगा।

नहाने से पहले तेल लगाने के 5 फायदे

1. सर्दियों में शरीर पर तेल लगाने से ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिलता है और स्किन को पोषण मिलता है. शरीर के टॉक्सिन्स बाहर आ जाते हैं और स्किन हेल्दी होती है।

2. नहाने से पहले शरीर का तेल से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है और मसल्स को काफी आराम मिलता है।

3. नहाने से पहले चेहरे पर तेल लगाने से एजिंग से छुटकारा मिल सकती है. इससे चेहरे पर कसावट आती है और झुर्रियां खत्म होती हैं।

4. ठंड के मौसम में नहाने से पहले शरीर पर तेल लगाने से मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं और थकान दूर हो जाती है।

5. नहाने से पहले शरीर पर तेल लगाने से जोड़ो में दर्द और सूजन की समस्या से राहत मिल सकती है।

]]>
https://eventreview.in/do-this-work-before-bathing-in-winter-your-lips-cheeks-and-hands-will-never-get-chapped/feed/ 0 5103