अंतर्राष्ट्रीय – Event Review https://eventreview.in Event Review Wed, 17 Apr 2024 09:16:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 230734881 अफगानिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या हुई 50 https://eventreview.in/death-toll-from-floods-in-afghanistan-reaches-50/ https://eventreview.in/death-toll-from-floods-in-afghanistan-reaches-50/#respond Wed, 17 Apr 2024 09:16:39 +0000 https://eventreview.in/?p=8539 इस्लामाबाद। देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि अफगानिस्तान में पिछले चार दिनों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं। एजेंसी के प्रवक्ता जनान सयाक ने कहा कि बाढ़ की वजह से अन्य 36 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने पहले देश भर में 33 मौतों की जानकारी दी थी।

प्रवक्ता ने कहा कि बाढ़ से कृषि भूमि और घरों के नष्ट होने समेत महत्वपूर्ण क्षति हुई है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अफगानिस्तान दशकों के संघर्ष, बाढ़ और भूकंप समेत एक के बाद एक प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव से जूझ रहा है। अक्टूबर में पश्चिमी प्रांत हेरात में आए भूकंप में कम से कम 1,500 लोगों की जान चली गई थी। नूरिस्तान प्रांत के एक पहाड़ी गांव में फरवरी में हिमस्खलन हुआ था, जिसमें कम से कम 21 लोग मारे गए थे। खासकर दूरदराज के इलाकों में मजबूत बुनियादी ढांचे की कमी अक्सर ऐसी आपदाओं के परिणामों को बढ़ा देती है।

]]>
https://eventreview.in/death-toll-from-floods-in-afghanistan-reaches-50/feed/ 0 8539
तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, हादसे में 17 लोगों की मौत https://eventreview.in/bus-full-of-pilgrims-fell-into-ditch-17-people-died-in-the-accident/ https://eventreview.in/bus-full-of-pilgrims-fell-into-ditch-17-people-died-in-the-accident/#respond Thu, 11 Apr 2024 09:25:52 +0000 https://eventreview.in/?p=8312 38 लोग हुए घायल 

पाकिस्तान। सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों के सीमावर्ती इलाके के पास तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 38 घायल हुए हैं। यह घटना बुधवार की है, सभी श्रद्धालु बस में सवार होकर बलूचिस्तान के खुजदर जिले में मुस्लिम सुफी दरगाह शाह नूरानी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहे थे। यह हादसा जिस स्थान पर हुआ, वह कराची से 200 किलोमीटर दूर है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना पर शोक जताया।

उन्होंने बताया कि एक मोड़ पर बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और बस खाई में गिर गई। सभी यात्री सिंध प्रांत के थट्टा शहर के रहने वाले थे। गृह मंत्री ने कहा, “ईद के दिन बस दोपहर के दो बजे थट्टा से रवाना हुई और रात के आठ बजे हादसा हुआ।” पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों को कराची के सिविल अस्पताल ले जाया गया। पाकिस्तान में खराब सड़के और जागरूकता की कमी अक्सर सड़क दुर्घटना का कारण बनती है।

]]>
https://eventreview.in/bus-full-of-pilgrims-fell-into-ditch-17-people-died-in-the-accident/feed/ 0 8312
न्यूयॉर्क में जगजीत पवाडिया फिर बनीं अंतरराष्ट्रीय स्वापक नियंत्रण बोर्ड की सदस्य https://eventreview.in/jagjit-pavadia-again-becomes-member-of-international-narcotics-control-board-in-new-york/ https://eventreview.in/jagjit-pavadia-again-becomes-member-of-international-narcotics-control-board-in-new-york/#respond Wed, 10 Apr 2024 10:05:14 +0000 https://eventreview.in/?p=8281 न्यूयॉर्क। 9 अप्रैल को हुए अंतरराष्ट्रीय स्वापक नियंत्रण बोर्ड (International Narcotics Control Board) के चुनावों में भारत की जगजीत पवाडिया ने जीत हासिल की। जिसके बाद एक बार फिर जगजीत पवाडिया अंतरराष्ट्रीय स्वापक नियंत्रण बोर्ड में शामिल हो गई हैं। ये केवल जगजीत पवाडिया के लिए हा नहीं बल्कि पूरे भारत की उपलब्धि है।

इन चुनावों में पांच सीटों के लिए 24 उम्मीदवार थे, चुनाव अत्यधिक कठिन था। लेकिन जगजीत पवाडिया ने संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) द्वारा आयोजित चुनावों में सबसे अधिक वोट प्राप्त किए। बता दें कि भारत को ECOSOC के 53 वोटिंग सदस्यों में से 41 वोट हासिल हुए जो कि सभी सदस्य देशों में सबसे अधिक थे. 41 वोटों के साथ पवाडिया ने इन चुनावों में शानदार जीत हासिल की वहीं दूसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार को 30 वोट हासिल हुए।

डॉक्टर एस. जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज, भारत की उम्मीदवार मिस जगजीत पवादिया को न्यूयॉर्क में हुई चुनाव में अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड में पुनः चुनावित किया गया है, 2025-2030 की अवधि के लिए। भारत ने बोर्ड के सभी चुने गए सदस्य राज्यों में सर्वाधिक वोट हासिल किया है।’

आगे विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने सभी निर्वाचित सदस्य देशों के बीच सबसे अधिक वोट हासिल किए हैं। जिसके बाद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और विदेश मंत्रालय की टीम की सराहना की और कहा कि उन्होंने अच्छा काम किया।

जगजीत पावडिया साल 2015 से अंतरराष्ट्रीय स्वापक नियंत्रण बोर्ड की सदस्य हैं।उन्हें मई 2019 में 2020 से 2025 के पांच साल के कार्यकाल के लिए परिषद द्वारा चुना गया था. उन्होंने साल 2021 से 2022 तक बोर्ड अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।

 

]]>
https://eventreview.in/jagjit-pavadia-again-becomes-member-of-international-narcotics-control-board-in-new-york/feed/ 0 8281
कंगाली की राह पर पाकिस्तान, गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं एक करोड़ लोग https://eventreview.in/pakistan-on-the-path-of-poverty-one-crore-people-may-go-below-the-poverty-line/ https://eventreview.in/pakistan-on-the-path-of-poverty-one-crore-people-may-go-below-the-poverty-line/#respond Sun, 07 Apr 2024 05:59:39 +0000 https://eventreview.in/?p=8153 वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट

इस्लामाबाद । पाकिस्तान की आर्थिक हालत लगातार खराब होती जा रही है। अब एक बार फिर ऐसी रिपोर्ट सामने आई जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान कंगाल होने की राह पर है और इसका सबसे बुरा प्रभाव वहां की आम आवाम को उठाना पड़ सकता है। रिपोर्ट विश्व बैंक की तरफ से आई है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है।

विश्व बैंक ने पाकिस्तान को आगाह किया है कि नकदी संकट से जूझ रहे देश में एक करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं। विश्व बैंक की यह आशंका 1.8 प्रतिशत की सुस्त आर्थिक वृद्धि दर के साथ बढ़ती मुद्रास्फीति पर आधारित है जो चालू वित्त वर्ष में 26 प्रतिशत पर पहुंच गई है। विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में संकेत दिया कि पाकिस्तान अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने से चूक सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपने प्राथमिक बजट लक्ष्य से पीछे रहते हुए लगातार तीन साल तक घाटे में रह सकता है।

रिपोर्ट के मुख्य लेखक सैयद मुर्तजा मुजफ्फरी का कहना है कि हालांकि खराब आर्थिक हालत से निकलने के लिए प्रयास जारी हैं लेकिन यह अभी शुरुआती अवस्था में है। गरीबी उन्मूलन के जो प्रयास हो रहे हैं वो पर्याप्त नहीं हैं। आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है। लगभग 9.8 करोड़ पाकिस्तानी के पहले से ही गरीबी रेखा के नीचे हैं, गरीबी की दर लगभग 40 प्रतिशत पर बनी हुई है। रिपोर्ट में गरीबी रेखा के ठीक ऊपर रह रहे लोगों के लिए भी चेतावनी है।

विश्व बैंक ने आगाह किया है कि बढ़ती परिवहन लागत के साथ-साथ जीवनयापन खर्च बढऩे कारण स्कूल ना जाने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। किसी तरह गुजर-बसर कर रहे परिवारों के लिए बीमारी की स्थिति में इलाज में देरी हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गरीबों और हाशिये पर खड़े लोगों को कृषि उत्पादन में लाभ से फायदा होने की संभावना है। लेकिन यह लाभ लगातार बढ़ रही महंगाई, व्यापार और परिवहन जैसे अधिक रोजगार देने वाले क्षेत्रों में सीमित वेतन वृद्धि से बेअसर होगा।

]]>
https://eventreview.in/pakistan-on-the-path-of-poverty-one-crore-people-may-go-below-the-poverty-line/feed/ 0 8153
कॉन्सर्ट के दौरान आतंकवादियों ने लोगों पर की अंधाधुंध गोलीबारी, 60 से ज्यादा लोगों की मौत  https://eventreview.in/terrorists-fired-indiscriminately-on-people-during-the-concert-more-than-60-people-died/ https://eventreview.in/terrorists-fired-indiscriminately-on-people-during-the-concert-more-than-60-people-died/#respond Sat, 23 Mar 2024 07:25:35 +0000 https://eventreview.in/?p=7668 मॉस्को। क्रोकस सिटी हॉल में कॉन्सर्ट के दौरान आतंकवादियों ने लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। आतंकियों ने विस्फोटक से हॉल में धमाका भी किया, जिससे वहां आग लग गई। हमले के बाद विशेष पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। हमले में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।  रूस ने गोलीबारी की घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक आतंकवादी हमला है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस घृणित अपराध की निंदा करनी चाहिए। मॉस्को के मेयर ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हमले के बाद मॉस्को में होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। रूसी एजेंसियों ने मॉस्को में हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मॉस्को में हुए आतंकी हमले को भयानक बताया। हालांकि उन्होंने कहा कि इस हमले का यूक्रेन युद्ध से संबंधि होने का तत्काल कोई संकेत नहीं है।

]]>
https://eventreview.in/terrorists-fired-indiscriminately-on-people-during-the-concert-more-than-60-people-died/feed/ 0 7668
प्रवासियों को लेकर जा रही नाव डूबी, 21 लोगों की मौत https://eventreview.in/boat-carrying-migrants-sinks-21-people-died/ https://eventreview.in/boat-carrying-migrants-sinks-21-people-died/#respond Sun, 17 Mar 2024 10:08:01 +0000 https://eventreview.in/?p=7440 इस्तांबुल।  तुर्की के एजियन तट पर नाव डूबने से कम से कम 21 अवैध प्रवासियों की मौत हो गई। देश के राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक ने ये जानकारी दी। यह घटना उत्तर-पश्चिमी प्रांत कनाक्कले में एसेबाट जिले के तट पर हुई जब नाव पलट गई और डूब गई। कनाक्कले के गवर्नर इल्हामी अकटास का हवाला देते हुए टीआरटी ने कहा कि घटनास्थल पर दो हेलीकॉप्टरों और दस तटरक्षक बचाव नौकाओं को खोज और बचाव अभियान में लगाया गया है। चार लोगों को बचा लिया गया है।

इस बीच, घटनास्थल के पास काबाटेपे बंदरगाह पर एंबुलेंस भेज दी गई हैं। इल्हामी अकटास ने कहा, नाव पर सवार लोगों की सही संख्या, और वो कहां जा रहे थे, इसके बारे में पक्की जानकारी नहीं है।

]]>
https://eventreview.in/boat-carrying-migrants-sinks-21-people-died/feed/ 0 7440
पाकिस्तान में भी महाशिवरात्रि की धूम, भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे भारत के 62 हिंदू तीर्थयात्री https://eventreview.in/mahashivratri-celebrated-in-pakistan-too-62-hindu-pilgrims-from-india-will-participate-in-the-grand-programme/ https://eventreview.in/mahashivratri-celebrated-in-pakistan-too-62-hindu-pilgrims-from-india-will-participate-in-the-grand-programme/#respond Fri, 08 Mar 2024 06:46:35 +0000 https://eventreview.in/?p=7082 लाहौर।  पाकिस्तान में महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए 62 हिंदू वाघा सीमा के रास्ते भारत से लाहौर पहुंचे है। इवेक्यू ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा कि महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए कुल 62 हिंदू तीर्थयात्री भारत से लाहौर पहुंचे। आमिर हाशमी ने कहा कि ईटीपीबी द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि का मुख्य समारोह नौ मार्च को लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर चकवाल में ऐतिहासिक कटास राज मंदिर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक नेता शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि वाघा में धार्मिक स्थलों के अतिरिक्त सचिव राणा शाहिद सलीम ने विश्वनाथ बजाज के नेतृत्व में आए हिंदुओं का स्वागत किया। तीर्थयात्री 10 मार्च को लाहौर लौटेंगे और 11 मार्च को वे कृष्ण मंदिर, लाहौर किला और लाहौर के अन्य ऐतिहासिक स्थानों का दौरा करेंगे। वे 12 मार्च को भारत लौटेंगे।

बता दें कि पाकिस्तान के श्री कटासराज मंदिर की तीर्थयात्रा के लिए रवाना होने से पहले भक्तों ने अमृतसर में दुर्गियाना मंदिर में दर्शन किए। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान उच्चायोग ने 6 से 12 मार्च तक पंजाब के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं।

]]>
https://eventreview.in/mahashivratri-celebrated-in-pakistan-too-62-hindu-pilgrims-from-india-will-participate-in-the-grand-programme/feed/ 0 7082
अपंग शरीर के साथ 7 साल लड़ी कानूनी लड़ाई, सड़क हादसे की शिकार महिला को मिलेगा 6 अरब का मुआवजा https://eventreview.in/fought-legal-battle-for-7-years-with-crippled-body-road-accident-victim-will-get-compensation-of-rs-6-billion/ https://eventreview.in/fought-legal-battle-for-7-years-with-crippled-body-road-accident-victim-will-get-compensation-of-rs-6-billion/#respond Tue, 05 Mar 2024 08:50:27 +0000 https://eventreview.in/?p=6959 मैनहट्टन। 7 साल पहले हुए एक हादसे में पीडि़त महिला को 6 अरब रुपए बतौर मुआवजा दिया जा रहा है। महिला का नाम ऑरोरा ब्यूचैम्प है और उसे बस ने टक्कर मार दी थी। ये हादसा उस वक्त हुआ जब कैंसर पीडि़त महिला इलाज के लिए अस्पताल जा रही थी। सडक़ पार करते समय बस ने उक्त महिला को टक्कर मार दी, महिला बस में फंस गई जिसकी वजह से बस उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई।

जूरी ने फैसला सुनाते हुए कहा कि हादसे ने महिला की पूरी जिंदगी पर असर डाला क्योंकि वह लकवे का शिकार हो गई थी। हादसे के बाद ऑरोरा ब्यूचैम्प ने ट्रांजिट एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दायर किया और सात साल कानूनी लड़ाई लडऩे के बाद महिला के हक में फैसला सुनाते हुए सिटी जूरी ने एजेंसी को महिला को 72.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 6 अरब रुपए मुआवजा देने को कहा।

]]>
https://eventreview.in/fought-legal-battle-for-7-years-with-crippled-body-road-accident-victim-will-get-compensation-of-rs-6-billion/feed/ 0 6959
कारमांता शहर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार पुलिस अधिकारियों की मौत https://eventreview.in/a-helicopter-crashes-in-karamanta-city-four-police-officers-killed/ https://eventreview.in/a-helicopter-crashes-in-karamanta-city-four-police-officers-killed/#respond Sat, 24 Feb 2024 09:29:21 +0000 https://eventreview.in/?p=6601 बोगोटा। लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया के एंटिओक्विया प्रांत के कारमांता शहर में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर कारमांता शहर के ऊपर गिर गया। इस हादसे में चार पुलिस अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई।

राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख जनरल विलियम रेने सलामांका और रक्षा मंत्री इवान वेलास्केज़ के संयुक्त एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,हेलीकॉप्टर काकेशिया-मेडेलिन-तुलुआ मार्ग को कवर कर रहा था। इस दौरान यह रडार से गायब हो गया। सलामांका ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जायेगी। राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। पेट्रो ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा, इस हादसे में मारे गये पुलिस अधिकारियों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।

]]>
https://eventreview.in/a-helicopter-crashes-in-karamanta-city-four-police-officers-killed/feed/ 0 6601
मौलाना फजलुर्रहमान ने पाक चुनाव की खोली पोल, कहा- चुनाव में चोरी हुई है https://eventreview.in/maulana-fazlur-rahman-exposes-pak-elections-says-there-has-been-theft-in-elections/ https://eventreview.in/maulana-fazlur-rahman-exposes-pak-elections-says-there-has-been-theft-in-elections/#respond Fri, 16 Feb 2024 10:43:31 +0000 https://eventreview.in/?p=6304 इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव में धांधली के कई आरोप लग रहे हैं। अब प्रमुख JUIF मौलाना फजलुर्रहमान ने भी इसे लेकर कई बड़े दावे किए हैं। उनका कहना है कि पाक के चुनाव में चोरी हुई है। हम लोग इसके खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। अब फैसले सदन में नहीं बल्कि मैदान में होंगे।

फजलुर्रहमान ने आगे कहा कि चुनाव से पहले बना PDM न चुनावी गठजोड़ था और न राजनीतिक गठबंधन। मैं उस वक्त भी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में नहीं था, लेकिन साथियों की राय के साथ फैसला लिया। जनरल फैज हमीद खुद मेरे पास आए थे और कहा कि आपको जो करना है वो सिस्टम के अंदर रहकर करें।

फजलुर्रहमान ने दावा किया कि इमरान सरकार गिराने के लिए जनरल बाजवा और जनरल फैज की मौजूदगी में सब पार्टियों को साथ लाकर ये तय हुआ कि कैसे क्या करना है। इन चुनाव के बाद साफ है कि पार्लियामेंट की कोई हैसियत नहीं है। शहबाज शरीफ हमारे पास भी प्रस्ताव लेकर आए थे, लेकिन इस सरकार का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में बैठेंगे। मगर लगता नहीं कि यह संसद और सरकार ऐसे ज़्यादा दिन चलेगी। जो सरकार बन रही है वो इमरान की हुकूमत से भी ज़्यादा फौज के साथ हाइब्रिड है। हमें फौज के एक सिपाही के बारे में भी बदलने का अधिकार नहीं है। ऐसे में फौज राजनीति को ऐसे चलाए यह कहां तक जायज है। फैसले कहीं और से होंगे। पीएम के हाथ में भी कुछ नहीं होगा। ऐसा लोकतंत्र बेईमानी है। इसलिए हम सड़कों पर उतरेंगे। यह सूरत बदलनी चाहिए।

 

]]>
https://eventreview.in/maulana-fazlur-rahman-exposes-pak-elections-says-there-has-been-theft-in-elections/feed/ 0 6304