देहरादून। भाभी जी घर पर हैं सीरियल में गुलफाम कली का किरदार निभा रही फालगुनी रजानी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें देहरादून बहुत पसंद है। देहरादून की पसंदीदा चीजों में खूबसूरत मौसम के साथ साथ उन्हें घेवर भा गए हैं। उनका कहना है कि दूनवासियों की बोली की तरह यहां की मिठाई में भी एक अलग मिठास है।
निरंकारी ज्वैलर्स के स्वामी गुलशन कुमार द्वारा आयोजित पार्टी में शामिल होने देहरादून पहुंची फालगुनी रजानी ने कहा कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ में उनका किरदार गुलफाम कली बहुत चैलेंजिंग है। उन्होंने कहा क्योंकि मैं एक थियेटर आर्टिस्ट हूं, इसलिए मुझे यह किरदार निभाने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। डायरेक्टर व अन्य कलाकारों का भी पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि यह किरदार निभाने के दौरान उन्हें उर्दु बोलने में दिक्कत हुई, लेकिन विभूती नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे आशीष शेख ने उनका बहुत सहयोग किया।
उन्होंने कहा कि उन्हें हप्पू दरोगा का किरदार काफी पसंद है, लेकिन उन्हें खुद का किरदार सबसे ज्यादा भाता है। अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह किरदार ऐसा है कि वह सीरियल में तड़के का काम करता है। गुलफाम कली हर एपिसोड में नहीं आती, इसलिए लोगों को इंतजार रहता है कि कब आएगी गुलफाम कली। पूरे शो में गुलफाम कली का किरदार ग्लैमर से भरपूर है।
देहरादून के बारे में फालगुनी रजानी ने कहा कि यह शहर मुझे बेहद पसंद है और ये मेरा यहां का चौथा दौरा है। उन्होंने कहा कि मुझे देहरादून में सबसे ज्यादा घेवर पसंद है, हालांकि घेवर का नाम बताने के लिये उन्हें अन्य लोगों की मदद लेनी पड़ी। उन्होंने कहा कि देहरादून में मुझे अपने घर का एहसास होता है और जहां अच्छे लोग मिलते हैं वहां खुद ब खुद रिश्ते बन जाते हैं। इस दौरान अश्वनी सुखिजा व अन्य लोग भी मौजूद रहे।